लोकसभा चुनाव: कांग्रेस से गठबंधन की आस टूटी, आज 'आप' उम्मीदवार भरेंगे नामांकन

नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनाव में गठबंधन के तमाम प्रयासों के बीच आम आदमी पार्टी (आप) के सभी प्रत्याशी आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला नज़र आ सकता है. दिल्ली में लोकसभा चुनाव प्रचार में सबसे आगे रही आप के पश्चिमी दिल्ली लोकसभा प्रत्याशी का नामांकन हो चुका है, आज 6 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे.

उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से दिलीप पांडे, कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की उपस्थिति में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. नामांकन से पहले दिलीप पांडेय सिग्नेचर ब्रिज से एक रोड शो भी निकालेंगे. वहीं, पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार आतिशी मार्लेना उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की उपस्थित में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. नामांकन से पहले आतिशी बाल्मीकि मंदिर में पूजा अर्चना करेंगी.

नई दिल्ली लोकसभा सीट से बृजेश गोयल राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से गूगन सिंह राज्यसभा सांसद संजय सिंह और कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत की उपस्थिति में अपना पर्चा भरेंगे. इसके साथ ही चांदनी चौक लोकसभा सीट से पंकज गुप्ता कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन और कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन की उपस्थिति में अपना नामांकन भरेंगे. इसके अलावा दक्षिणी दिल्ली सीट से आप उम्मीदवार राघव चड्ढा भी अपना नामांकन भरेंगे.

खबरें और भी:-

लोकसभा चुनाव: इंदौर सीट से चुनावी संग्राम में लालवानी, ताई ने दी ये प्रतिक्रिया

साध्वी प्रज्ञा ने कुछ इस तरह दिया चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब

समाप्त होगी अल्पेश ठाकोर की सदस्यता, कांग्रेस ने शुरू की प्रक्रिया

 

Related News