शराब घोटाले बीच 'लापता' हुए AAP के विधायक, कहीं CM केजरीवाल ने ही तो नहीं छिपा दिए ?

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आए सियासी भूकंप के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के कई विधायकों के संपर्क में न होने की जानकारी सामने आ रही है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, AAP के कई विधायक संपर्क से बाहर हो गए हैं। वहीं, इसी बीच दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के आवास पर आज 11 बजे विधायक दल की बैठक होने वाली है।

बता दें कि, इससे पहले शराब घोटाले में बुरी तरह घिरी AAP के 4 विधायकों ने भाजपा पर 20 करोड़ रुपए ऑफर करने और धमकाने का आरोप लगाया था। हालांकि, AAP के विधायकों ने यह नहीं बताया था कि, उन्हें किस भाजपा नेता ने फ़ोन किया था। यहाँ ये भी गौर करने योग्य है कि, केजरीवाल ने पहले भी भाजपा पर AAP विधायकों को खरीदने की कोशिश करने का आरोप लगाया था, लेकिन बाद में AAP के ही परमजीत कत्याल और पार्टी के पूर्व नेता योगेंद्र यादव ने केजरीवाल के झूठ का पर्दाफाश कर दिया था।

 

उन्होंने बताया था कि, केजरीवाल ने खुद ही अपने विधायकों को भाजपा नेताओं के नाम से फोन लगवाए थे और फिर भाजपा पर खैरड़-फरोख्त आरोप लगा दिया था।  ऐसे में यह भी आशंका है कि, शराब घोटाले से बचने के लिए CM केजरीवाल ने खुद ही अपने विधायकों को छिपा दिया हो। क्योंकि, दिल्ली में आबकारी विभाग संभाल रहे मनीष सिसोदिया, शराब घोटाले पर किसी तरह का जवाब नहीं दे रहे हैं और CBI का शिकंजा उनपर कसता जा रहा है। वो यह भी नहीं बता पा रहे हैं कि, जिस नई शराब नीति की CM केजरीवाल जमकर तारीफें कर रहे थे, उसकी CBI जाँच शुरू होते ही नीति वापस क्यों ले ली गई ?

बहरहाल, फिलहाल AAP का दावा है कि भाजपा उनके विधायक तोड़ सकती है। इसलिए बुधवार शाम आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की मीटिंग में फैसला हुआ है कि सभी विधायकों को बैठक में बुलाया जाए। अब इस बैठक में ये देखना दिलचस्प होगा कि कितने MLA बैठक में पहुंचते हैं।  

'केजरीवाल सरकार को गिराने की साजिश कर रहे PM मोदी..', सिसोदिया के बचाव में संजय सिंह का आरोप

भ्रष्टाचार के आरोपों पर कैसे जवाब देते हैं ? CM सरमा से सीखें मनीष सिसोदिया

केजरीवाल के 'महाझूठ' का पर्दाफाश, उनके साथी नेता ने ही खोल दी पोल, देखें Video

 

Related News