क्या महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी आम आदमी पार्टी ?

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को मीडिया में बताया है कि उसने महाराष्ट्र में आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के बारे में फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया है। आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रीति शर्मा मेनन ने सोमवार को मीडिया को बताया है कि, पार्टी चार राज्यों दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और गोवा में लोकसभा चुनाव लड़ने वाली है, किन्तु उसने महाराष्ट्र में अभी तक चुनाव लड़ने का फैसला नहीं किया है।

अखिलेश यादव बोले, रामलीला में राम-रावण बनने वालों को भी दो पेंशन

उन्होंने कहा है कि, 'फिलहाल हम लोग महाराष्ट्र में किसी भी लोकसभा सीट पर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। अगर हमें लगता है कि इससे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने में मदद मिलेगी तो पार्टी कुछ सीटों पर उम्मीदवार उतरने पर विचार कर सकती है'। मेनन ने कहा है कि पार्टी पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के चंगुल से लोकतंत्र को छुड़ाना चाहती है, इसलिए जिन सीटों पर हमें लगा कि भाजपा को हराया जा सकता है तो वहां हम अपनी पूरी ताकत लगा देंगे'।

वसुंधरा का करारा वार, कहा जब ऋणमाफ़ी पीएम मोदी को ही करनी थी, तो कांग्रेस ने क्यों किया वादा ?

हालांकि आप के पूर्व नेता मयंक गांधी ने कहा है कि यह निर्णय दिखाता है कि पार्टी महाराष्ट्र में मृतप्राय है। लोकसभा सीटों के मामले में उत्तर प्रदेश के बाद दूसरा स्थान महाराष्ट्र का है। महाराष्ट्र में 48 जबकि उत्तर प्रदेश में 80 लोक सभा है। उन्होंने दावा किया है कि, महाराष्ट्र में आप कार्यकर्ताओं के कहने पर पार्टी ने सबसे खराब नेतृत्व को प्रोत्साहित किया गया और इसने आप का मूल चरित्र नष्ट कर दिया है।

खबरें और भी:-   

VIDEO :लोक सभा चुनाव से पहले बोली सपा, BOSS IS BACK

खतरनाक स्तर पर पहुंचा काबुल का वायु प्रदूषण, अस्पतालों में लगी मरीजों की भीड़

लोकसभा चुनाव: शीला दीक्षित का दावा, नहीं चलेगा मोदी का जादू, राहुल गाँधी करेंगे कमाल

 

Related News