नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने केन्द्रीय बजट में छोटे किसानों को सालाना छह हजार रुपए देने के ऐलान को मोदी सरकार का किसानों के साथ एक और धोखा करार दिया है. आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शुक्रवार बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि गत पांच वर्षों से नौजवान और किसानों समेत सारे वर्गों के साथ छल कर रही मोदी सरकार ने किसानों को 500 रुपये प्रतिमाह देने का ऐलान कर किसानों की बदहाली का अपमान किया है. मोदी सरकार के बजट में केवल जुमले, जनता को नहीं हुआ कोई लाभ - मल्लिकार्जुन खड़गे उन्होंने कहा है कि देश की शहरी मध्यमवर्गीय आबादी का पेयजल का मासिक व्यय ही लगभग 600 रुपए है. ऐसे में दो हेक्टेयर से कम जमीन पर खेती करने वाले किसानों को प्रतिमाह पांच सौ रुपए देना, सरकारों की गलत नीतियों की वजह से बदहाल हुए किसानों की लाचारी पर किया गया भद्दा मजाक है. सिंह ने ट्वीटर पर भी कहा, 'एक बोतल साफ पानी का मूल्य 20 रुपए, महीने का व्यय 600 रुपए और मोदी जी किसान परिवार को हर महीने दे रहे हैं 500 रुपए.' बजट पेश होने से पहले बोले अखिलेश, तैयार हो जाओ, आने वाला है झूठ का पुलिंदा... उन्होंने किसानों को छह हजार रूपए सालाना देने की मोदी सरकार योजना को 'प्रधानमंत्री पानी पिलाओ, परिवार जिलाओ योजना' करार दिया है. वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने छोटे किसानों के लिए 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' योजना का आगाज़ किया है, जिसके अंतर्गत दो हेक्टेयर तक के जोत वाले किसानों को सालाना छह हजार रुपए दिए जाएंगे. खबरें और भी:- VIDEO: सिंधिया ने तले समोसे, कहा किसी को मिर्ची लगी हो तो उसके लिए माफ़ी जींद उपचुनाव के परिणाम से हो गया साबित, भाजपा को नहीं हरा सकती कांग्रेस- अरविन्द केजरीवाल भाजपा की ममता सरकार को खुली चेतावनी, सर्जिकल स्ट्राइक -2 के लिए तैयार रहे तृणमूल