Note ban के 100 दिन होने पर AAP करेगी विरोध

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर आरोप लगाए हैं इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश के पहले फेज के चुनाव के बाद एटीएम में नोट की रिफिलिंग नहीं हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली प्रदेश में आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पाण्डेय ने कहा है कि वे नोटबंदी का अब विरोध करेंगे।

आखिर अब विरोध क्यों किया जाएगा। इसके पीछे कारण है कि नोटबंदी को 100 दिन पूर्ण हो गए हैं ऐसे में 17,18 और 19 फरवरी को देश में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार नोटबंदी को लेकर 100 दिन पहले ही घोषणा की गई थी। हालात अभी तक सुधरे नहीं हैं स्थिति यह है कि अभी भी लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

आप नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो सबकुछ ठीक होने का वादा किया लेकिन सांसदों को मूर्ख बना दिया गया। वित्त मंत्रालय देश से कुछ छुपा रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई तरह के प्रश्न किए जा रहे हैं। यह भी कहा गया है कि आखिर नोटबंदी से कितना धन मिला है।

50 प्रतिशत कमीशन लेकर बदलते थे नोट, पकड़ाए तो नोट के बंडल हुए बरामद

किसी राजनीतिक दल के खिलाफ उठाया गया कदम नहीं है नोटबंदी

चायवाले ने भ्रष्टाचारियों को पिलाया पानी

 

 

 

 

Related News