हाल ही में संसद में पेश आम बजट के चलते हर एक क्षेत्र में विकाश और उन्नति की बात कही जा रही है. जिससे आम जनता की समायाओं का होगा समाधान, जैसा की अभी हाल वित्तमंत्री अरुण जेटली संसद में आम बजट पेश कर रहे हैं. और हर एक क्षेत्र में परिवर्तन की बात कही जा रही है, व्यापर , व्यवसाय, शिक्षा,आदि क्षेत्र में विकास कार्य करने के साथ ही साथ आम जनता को सुविधाएं दी जाने की बात कही जा रही है . गावों से लेकर शहर तक रहने वाली आम जनता को बहुत से क्षेत्रों में राहत दी जाएगी. उनकी समस्याओं का निराकरण होगा. साथ ही साथ उन्हें उन्नति की राह तक ले जाया जाएगा. आम बजट में कही गई ये बातें - फौजियों के लिए केंद्रीयकृत यात्रा प्रणाली देश से भागने वाले की आर्धिक सम्पत्ति होगी जप्त डाकघरों में पासपोट बनाने का प्रस्ताव रक्षा बजट 2 .74 लाख करोड़ सरकारी घाटा 3 .2 % अगले साल 3 % करने का लक्ष्य बजट 2017 : एजुकेशन लोन लेना हो सकता है और भी आसान बजट 2017 : रेलवे बजट की अहम घोषणाए गेस उपभोक्ताओं को भी बजट से खासा उम्मीदे