'दंगल' का इंतजार ही करता रह जाएगा PAK

अभिनेता आमिर खान की चर्चित फिल्म दंगल जो की अभी तो फिलहाल अपनी फिल्म दंगल के लिए सुर्खियों में बने हुए है. व सुपरस्टार आमिर खान की आगामी फिल्म ‘दंगल’ भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी. इससे पहले मीडिया में आई कुछ खबरों में कहा गया था कि इस फिल्म का पाकिस्तान में प्रदर्शन होगा। पाकिस्तान के सिनेमाघरों में कल करीब दो महीने बाद भारतीय फिल्मों का प्रदर्शन शुरू हुआ.

आमिर की 'दंगल' पर  पहले यह सुनने में आया था की यह फिल्म' पाकिस्तान में रिलीज होगी, हालांकि फिल्म के वितरकों के प्रवक्ता ने एक बयान जारी करके पुष्टि की कि ‘दंगल’ पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी और ‘‘इसके उलट किसी भी तरह की खबरें झूठी हैं.’’

गौरतलब है कि फिल्म वितरकों और सिनेमाघर मालिकों ने उरी आतंकी हमले और सीमापार से गोलीबारी की घटनाओं के बाद भारत पाक तनाव बढने के बीच भारतीय फिल्मों का प्रदर्शन रोक दिया था। एक अधिकारी ने कहा था कि भारतीय फिल्में रिलीज नहीं होने से पाकिस्तान में सिनेमाघर मालिकों को करीब 15 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ और करीब सौ कर्मचारियों की नौकरी चली गई थी. 

करीना ने करण को कहा: 'लगे 440 वॉल्ट छूने से तेरे'

'इरा' मेरे रास्ते पर बढ़ रही है...

Related News