मुम्बई : वरली स्थित NSCI डोम में 62 वां फिल्म फेयर अवार्ड शनिवार को आयोजित किया गया. इस रंगारंग कार्यक्रम में दंगल को बेस्ट फिल्म घोषित किया गया और बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड आमिर खान (दंगल) और आलिया भट्ट को (उड़ता पंजाब) के लिए दिया गया. उल्लेखनीय है कि फिल्म फेयर अवार्ड प्रतिवर्ष दिया जाता है. जिसमें विभिन्न श्रेणियों में कलाकारों की फिल्मों और विधाओं को शामिल किया जाता है. बाद में निर्णायक मण्डल द्वारा पुरस्कारों की घोषणा की जाती है. इस आयोजन में नितेश तिवारी ने 'दंगल' के लिए जहां बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता, वहीं एयरहोस्टेस नीरजा भनोट पर बनी फिल्म 'नीरजा' में परफॉर्मेंस के लिए सोनम कपूर ने बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) का अवॉर्ड जीता. 'नीरजा' और 'कपूर एंड संस (सिंस 1921)' को 5-5 पुरस्कार मिले. इसके अलावा 'अलीगढ़' में शानदार परफॉर्मेंस के लिए मनोज बाजपेयी और 'उड़ता पंजाब' के लिए शाहिद कपूर को बेस्ट एक्टर क्रिटिक का अवॉर्ड मिला. इस वार्षिक आयोजन में अन्य श्रेणियों में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल) : ऋषि कपूर (कपूर एंड संस) बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (फीमेल) : शबाना आजमी (नीरजा) बेस्ट गीतकार :अमिताभ भट्टाचार्य (ऐ दिल है मुश्किल) बेस्ट सिंगर (मेल) :अरिजीत सिंह (ऐ दिल है मुश्किल) आरडी बर्मन अवॉर्ड : अमित मिश्रा (ऐ दिल है मुश्किल) बेस्ट सिंगर (फीमेल) :नेहा भसीन (सुल्तान) बेस्ट फिल्म क्रिटिक : नीरजा शॉर्ट फिल्म में बेस्ट एक्टर (मेल) : मनोज बाजपेयी (तांडव) शॉर्ट फिल्म में बेस्ट एक्टर (फीमेल) :टिस्का चोपड़ा (चटनी) बेस्ट शॉर्ट फिल्म : चटनी बेस्ट मेल डेब्यू : दिलजीत दोसांझ (उड़ता पंजाब) बेस्ट फीमेल डेब्यू :रीतिका सिंह (साला खड़ूस) बेस्ट स्क्रीनप्ले : शकुन बत्रा और आयशा ढिल्लन (कपूर एंड संस) लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड : शत्रुघ्न सिन्हा फिल्म विवाह की 'छोटी' तो याद ही होगी आपको, हो गयी है बड़ी ही स्टाइलिश और बोल्ड UP के CM अखिलेश से मिले अभिषेक बच्चन, जानिए वजह...