आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी किसी फिल्म नहीं बल्कि एक ट्वीट की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. आमिर द्वारा ट्वीट कर सबसे हाथ जोड़कर माफी मांगी गई है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि- 'मिच्छामी दुक्कड़म, अगर जाने अनजाने मैंने किसी तो दुख दिया हो या तकलीफ पहुंचाई हो तो मैं उससे हाथ जोड़कर और सिर झुकाकर माफी मांगता हूं. प्लीज मुझे माफ कर दें. मेरी तरफ से प्यार'. आपको जानकारी के लिए बता दें कि आमिर खान के इस ट्वीट पर लोगों द्वारा उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया गया है और हद तो तब हो गई जब किसी को ये समझ नहीं आया कि आमिर ने आखिर ऐसा ट्वीट किया क्यों ? दरअसल, बात यह है कि यह एक तरीके का त्योहार होता है. इसे जैन धर्म का सबसे प्रमुख पर्व 'पर्युषण पर्व' या 'दसलक्षण पर्व' कहते हैं. इस पर्व में कुछ दिनों तक उपवास और कड़ी तपस्या होती है और इस त्योहार के आखिरी दिन को 'क्षमापना दिवस' के रूप में मनाते हैं. जैन धर्म के लोग इस दिन 'मिच्छामी दुक्कड़म' बोलकर अपनी गलतियों के लिए क्षमा मांगते हैं और आमिर भी बस कुछ ऐसा ही करने की कोशिश में दिखें. लाखों का है करण जौहर का ये बैग, जानें कितना कीमती है उनका लुक यामी गौतम ने याद किया ऋषिकेश मुखर्जी का दौर, कहा- वापस आ रही उनकी शैली की फिल्में सलमान-सोनाक्षी के फैंस के लिए बुरी खबर, इस साल रिलीज नहीं होगी दबंग 3 ! कियारा के नए लुक को देख यूज़र्स ने कहा मैगी, ऐसे दिया एक्ट्रेस ने जवाब