सुपरस्टार आमिर खान ने जयपुर में फिल्म पद्मावती के सेट पर फिल्म मेकर संजयलीला भंसाली पर हुए हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि कानून अपने हाथ में लेने का हक किसी को नहीं हैं। ऐसे में कोई हमले जैसे कृत्य कैसे कर सकते हैं। आमिर का यह बड़ा बयान उस समय आया जब वे फिल्म दंगल की सक्सेस पार्टी इंजाॅय कर रहे थे। मुंबई में दी गई इस ग्रैंड पार्टी के दौरान मीडिया से बात करते हुए अभिनेता आमिर खान ने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए क्योंकि इसका अधिकार किसी को भी नहीं है। मालूम हो कि जयपुर में फिल्म पद्मावती की शूटिंग के दौरान करणी सेना डायरेक्टर संजय लीला भंसाली पर हमला कर दिया था। करणी सेना का फिल्मकार भंसाली पर आरोप था कि उन्होंने फिल्म ‘पद्मावती’ में इतिहास के तथ्यों से छेड़छाड़ की है। भंसाली पर हुए इस हमले की बाॅलीवुड के कई बड़ी हस्तियों ने निंदा की थी। फिल्म ‘एमएस धोनी....द अनटोल्ड स्टोरी’ के अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत ने अपने नाम से सिंह और राजपुत शब्द ही हटा दिया था। 'दंगल' की ग्रैंड सक्सेस पार्टी की देखिये शानदार फोटोज..... 'सुल्तान'-'रईस' से ज्यादा देखी गई 'दंगल' ‘दंगल’ की सफलता का होगा अब व्यापक जश्न.... 'दंगल' का डायरेक्ट अब क्या आतंक मचाने वाला है जानिए....