AAP ने उठाई EVM गड़बड़ी की बात, कहा चुनाव आयोग नहीं कर रहा अमल

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी द्वारा इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन के मसले पर कहा गया कि देश में 18 राजनीतिक दल इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन के विरूद्ध हैं। आखिर चुनाव आयोग बैलेट पेपर से चुनाव क्यों नहीं करवाता। आखिर देश में भारतीय जनता पार्टी एक दल है। यदि देश में पीएम मोदी की लहर है तो फिर बैलेट पेपर से चुनाव करवाए जाने चाहिए। इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने दावा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी वर्ष 2009 से 2014 के बीच बैलेट पेपर का विरोध किया था।

चुनाव आयोग मीडिया के सामने सफाई देने लगता है। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष गुप्ता ने चुनाव आयोग को लेकर कहा कि चुनाव आयोग मीडिया के सामने इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन पर बात को स्पष्ट करता है। आम आदमी पार्टी द्वारा चुनाव आयोग में आस्था जताने की बात उन्होंने कही। आम आदमी पार्टी के विधायक गोपाल राय ने चुनाव आयोग को पत्र लिखने की बात कही और कहा कि चुनाव आयोग ने गंभीरता से कोई पहल नहीं की।

चुनाव आयोग ने इस मामले में कहा कि मशीन केवल एक खिलौना थी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी मशीन दे दे मगर आयोग ने इस मामले में किसी तरह का उत्तर नहीं दिया। उनका कहना था कि वीवीपीएटी पैड की पर्चियों से मत टैली न किया जाए।

केजरी का हवाला कनेक्शन, कपिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया बड़ा खुलासा

गृह मंत्रालय ने 'AAP' से माँगा हवाला चंदे का हिसाब

कपिल को लोकायुक्त की फटकार, कहा-तुरंत पेश हो

 

Related News