पणजी : गोवा विधानसभा चुनाव 40 सीटों में से 24 सीटें आम आदमी पार्टी को मिलेगी। इस बात का दांवा बुधवार को आप आदमी पार्टी ने किया और कहा कि राज्य में सत्ताधारी बीजेपी को आठ और मुख्य विपक्षी कांग्रेस को चार सीटें ही मिलेगीं। आम आदमी पार्टी ने अपने एक खुफिय़ा सर्वेक्षण के जरिए इस बात पर दावा किया कि गोवा में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार एल्विस गोम्स राज्य की अगुवाई के लिए सबसे लोकप्रिय चेहरे के रुप में सामने आया हैं। पार्टी ने इस बात का दावा करते हुए कहा है कि हमने इस सर्वेक्षण के दौरान राज्य के लगभग 10,000 लोगों से उनकी राय ली और उनके अनुसार 'आप' पार्टी के समर्थन में ये लोग है, लेकिन राजनीतिक पर्यवेक्षकों का तो कुछ और कहना है। उनके मुताबिक ‘आप’ को उत्तरी गोवा में प्रवेश करने में कामयाबी नहीं मिल रही हैं। गोवा में आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार प्रभारी आशीष तलवार ने बताया, इस सर्वेक्षण में लगभग 10,200 लोगों ने हिस्सा लिया। इन आंकड़ों गिनती करीब चार दिन पहले ही किया गया है। इसमें लगभग 42% लोगों ने कहा कि वे ‘आप’ को वोट करेंगे जबकि 25% लोगों ने बीजेपी को वोट देने की बात कही।’’ आशीष ने इस बात का भी दावा किया कि इस बार कांग्रेस की सीटों की संख्या पिछली बार की अपेक्षा कम हो होगी। यह बयान ‘आप’ नेता ने गोवा में हो रहे विधानसभा चुनावों के प्रचार खत्म होने से एक दिन पहले ही जारी किया था। फिर पलते मुलायम, अखिलेश के लिए करेंगे चुनाव प्रचार पंजाब और गोवा में प्रचार का आज अंतिम दिन, राहुल और केजरीवाल करेंगे सभाए