नई दिल्ली: मोदी सरकार की नोटबंदी के विरोध में मोर्चा खोलने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी ने अब मंगलवार 22 नवंबर को संसद का घेराव करने का ऐलान किया है। पार्टी नेता आशीष खेतान और दिलीप पांडे ने मीडियाकर्मियों को यह जानकारी दी। आप नेताआंे ने बताया कि मंगलवार के दिन होने वाले विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया द्वार किया जायेगा। बताया गया है कि ससंद तक मार्च निकाला जाकर घेराव किया जाकर नोटबंदी का फैसला वापस लेने की मांग की जायेगी। खेतान और पांडे ने मीडियाकर्मियों को बताया कि जहां-जहां भी विधानसभा चुनाव होना है, वहां नोटबंदी का विरोध कर मुद्दा बनाया जायेगा। आप नेताओं ने नोटबंदी से उपजी परेशानी का भी जिक्र किया और कहा कि मोदी सरकार ने उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिये ही नोटबंदी करने का निर्णय लिया है लेकिन आम आदमी पार्टी तब तक विरोध करती रहेगी जब तक मोदी सरकार नोटबंदी का फैसला वापस न लें ले। प्रदर्शन कर कांग्रेस करेगी नोटबंदी का विरोध