नई दिल्ली: हाल ही में चुनाव आयोग की राष्ट्रपति को भेजी गई 21 विधायकों को अयोग्य ठहराने वाली सिफारिश को मंजूरी के बाद अब दिल्ली के विधायकों ने एक बार फिर दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इससे पहले भी विधायकों ने याचिका दायर की थी, लेकिन उन याचिकाओं के निरर्थक हो जाने के बाद हाल ही में दायर की गई याचिका में कहा गया है कि "राष्ट्रपति और चुनाव आयोग ने 'अनुचित जल्दबाजी' दिखाई." दिल्ली के इन विधायकों की संसदीय सचिव के पद पर नियुक्ति को लाभ का पद ठहराया गया था. विधायकों ने दावा किया कि उनका पक्ष सुने बगैर सिफारिश को मंजूरी देना नैसर्गिक और न्याय के खिलाफ है. उनकी याचिकाओं का जस्टिस एस रवींद्र भट्ट और जस्टिस ए के चावला की पीठ के समक्ष उल्लेख किया गया. पीठ ने याचिका को 24 जनवरी की सुनवाई के लिये सूचीबद्ध किया है. पांच विधायकों की तरफ से पेश वकील मनीष वशिष्ठ ने कहा, "चुनाव आयोग के निष्कर्ष संविधान के अनुच्छेद 14 के विपरीत, अधिकारातीत, शुरूआत से ही शून्य हैं और लोकतंत्र के बुनियादी ताने-बाने पर हमला करते हैं." इन विधायकों ने यह कदम तब उठाया है जब 20 विधायकों को लाभ का पद धारण करने पर अयोग्य ठहराने की चुनाव आयोग की सिफारिश को राष्ट्रपति के मंजूर कर लेने के बाद उन्होंने कल अपनी याचिकाएं वापस ले ली थीं. बीते 19 जनवरी को चुनाव आयोग ने 20 विधायकों को लाभ का पद धारण करने को लेकर अयोग्य ठहराने के लिये राष्ट्रपति को अपनी सिफारिश भेजी थी. बाद में राष्ट्रपति ने इसे अपनी मंजूरी दे दी थी. अल्लाह और राम के बीच होगा चुनाव: भाजपा MLA मेरे दफ्तर पर रेड मारी, मिला क्या सिर्फ मफलर - केजरीवाल नीतीश के सुरक्षा घेरे पर तेजस्वी का वार