AAP विधायक को लगी गोली, संदिग्ध हालत में मिला शव

नई दिल्ली: AAP के हलका लुधियाना पश्चिम से विधायक रहे गुरप्रीत गोगी बस्सी की बीते शुक्रवार  की देर रात्रि संदिग्ध हालात में गोली लग जाने की वजह से मृत्यु हो गई। इतना ही नहीं ऐसा कहा अजा रहा है कि गुरप्रीत गोगी के सिर में गोली लग गई। लेकिन ये गोली कैसे चली और किसने चलाई अभी तक ये बात साफ़ नहीं हो पाई है।  खबरों का कहना है कि गोली चलने की आवाज आते ही उनके परिवार के लोग और उनकी सुरक्षा में तैनात मुलाजिम कमरे में पहुंचे और उन्हें DMC हॉस्पिटल  में एडमिट करवाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत बता दिया। सूचना मिलने के पश्चात पुलिस के उच्चाधिकारी और थाना डिवीजन 8 के अलावा चौकी घुमारमंडी की पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची। देर रात्रि विधायक की मृत्यु खबर सुनते ही कई लोग उनके घर व हॉस्पिटल पहुंच गए। बीते शुक्रवार सांय को वह शहर में लोगों की परेशानियां भी सुन रहे है।

कांग्रेस से शुरू की थी पॉलिटिक्स की जर्नी: खबरों का कहना है कि कांग्रेस में रहकर अपना राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले गुरप्रीत गोगी पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता भारत भूषण आशु के करीबी रहे। पिछली गवर्नमेंट में पूर्व मंत्री के साथ आई रिश्तों में खटास की वजह से उन्होंने कांग्रेस को अलविदा बोल दिया था और 2022 के विधानसभा चुनाव से कुछ वक़्त पहले AAP में शामिल हुए थे। आप ने भी उन्हें आशु के ही विरुद्ध चुनाव मैदान में उतर गए थे। इतना ही नहीं अपने ही राजनीतिक गुरु को पटखनी देने में कामयाब हो गए गोगी बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। 

अपनी ही सरकार के विरुद्ध खोला था मोर्चा: कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि गोगी ने अपनी ही गवर्नमेंट के विरुद्ध भी मोर्चा खोला था। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है उन्होंने बुड्ढा दरिया प्रोजेक्ट की शिलान्यास पट्टिका भी हटा दी थी। क्षेत्र में चार बार पार्षद रहे गोगी ने इस बार निकाय चुनाव में पत्नी डॉ. सुखचैन कौर गोगी को चुनाव के मैदान में भी उतार दिया गया था, लेकिन वह इस इलेक्शन को हार गई। 

इतना ही नहीं कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि गुरप्रीत गोगी बस्सी शुक्रवार की रात को भाई रणधीर सिंह नगर क्षेत्र में स्थित प्राचीन शीतला माता मंदिर में हुई बेअदबी और चोरी के केस में चल रहे विरोध में लोग भी जुड़ चुके थे। लोगों की परेशानियों सुनने के पश्चात वह देर रात घर पहुंच गए। आखिर घर में क्या हुआ, इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया। गोली लग जाने के पश्चात उन्हें DMC हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान चली गई।

 

Related News