पीएम मोदी पर संजय सिंह का वार, कहा- 'हमारा निलंबन मुद्दा नहीं, किसानों के निवाले के लिए लड़ रहे'

नई दिल्ली: कृषि बिल का विरोध कर रहे आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. आप सांसद ने कहा कि वे चाय के लिए बल्कि किसानों के निवाले के लिए लड़ रहे हैं. संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बगैर मतदान के इस कानून को गैरसंवैधानिक तरीके से पारित किया गया.

उल्लेखनीय है कि आज उच्च सदन के उपसभापति हरिवंश संसद परिसर में धरना पर बैठे आठ सांसदों के लिए चाय और नाश्ता लेकर पहुंचे थे. हालांकि, इन सांसदों ने इसे लेने से मना कर दिया. पीएम मोदी ने हरिवंश के इस कदम की तारीफ की. इस पर तंज कसते हुए संजय सिंह ने ट्वीट में लिखा कि, " मोदी जी, हम अपनी चाय के लिए नहीं लड़ रहे. हम अपने किसानों के निवाले के लिए लड़ रहे हैं, जो आपने छीना है. मेरी आपसे विनम्र विनती है - मैं आपकी चाय पूरे आदर के साथ लौटा रहा हूं, आप कृपया मेरे किसानों का निवाला लौटा दीजिए."

एक अन्य ट्वीट में आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह ने कहा, "हमारा निलंबन कोई मुद्दा नहीं, किसानों को हक़ दिलाने के लिए ज़िन्दगी भर निलंबित रहने को तैयार हूं. मोदी जी बिना वोटिंग के गैरसंवैधानिक ढंग से पास किये गए इस काले कानून को वापस लो. हिम्मत है तो वोटिंग कराकर दिखाओ."

हरिवंश के बाद अब शरद पवार भी रखेंगे उपवास, विपक्ष के समर्थन में किया ये ऐलान

पीएम मोदी ने शेयर की उपसभापति हरिवंश की चिठ्ठी, कहा- इसमें सच्चाई भी और संवेदनाएं भी, जरूर पढ़ें

सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी से राजमार्गों के काम को लेकर कही ये बात

Related News