AAP के पास चुनाव लड़ने के लिए फंड नहीं !

पणजी : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा कहा गया कि दिल्ली में सरकार बनने के बाद भी आम आदमी पार्टी के समीप चुनाव लड़ने के लिए धन की उपलब्धता नहीं है। दरअसल दक्षिण गोवा में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के समूह का संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने घोषणा की कि गोवा में राजनीतिक सक्रियता बढ़ रही है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह बात लोगों को आश्चर्य में डाल सकती हैं कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा  डेढ़ साल तक सरकार चलाने के बाद भी चुनाव लड़ने के लिए धन नहीं है।

मगर यह सही है उन्होंने कहा कि वे बैंक खाता भी बता सकते हैं जिससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि पार्टी के पास अधिक धन नहीं है। हालांकि पार्टी गोवा में भी चुनाव प्रचार प्रारंभ कर चुकी है। दरअसल दिल्ली में चुनाव लड़ा गया था। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी एक मंच है। उनका कहना था कि गोवा में ऐसा होना चाहिए यहां पर स्थानीय लोगों द्वारा चुनाव लड़ा जाएगा। उनका कहना था कि यदि आम आदमी पार्टी का चयन हो जाता है तो फिर आलाकमान की संस्कृति नहीं होगी।

उनका कहना था कि गोवा में गोवावासियों की सरकार प्रमुख होगी। उन्होंने कहा कि इस घोषणा पत्र में वे अपने आदेश नहीं दे सकते हैं। गोवा के लोगों द्वारा ही इस बारे में निर्णय लिया जाएगा। केजरीवाल ने गोवा में मादक पदार्थों के विक्रय पर भी चिंता जताई। उनका कहना था कि यदि सरकार चाहती है तो अगले एक घंटे में गोवा में मादक पदार्थ पर रोक लगा सकती है मगर इस मामले में मिलीभगत हो रही है। इसका पूरा कारोबार चल रहा है।

न ’आप’ और न ’भाजपा’...’गुरू’ की खुद की ही पार्टी

केजरीवाल का यू टर्न, आप के लिये खुले है सिद्धू के रास्ते

Related News