भोग में ये प्रिय है आपके आराध्य को..

हिन्दू धर्म में देवी देवताओं को अधिक माना जाता है. वहीं हिन्दुओं में अपना एक आराध्य या इष्ट देव होता ही है जिसे मनुष्य पूरी श्रद्धा से पूजता है. पुराणों में ये कहा गया है इंसान का एक आराध्य होना बहुत आवश्यक है जिन पर आप पूर्णतया विश्वास कर सकते हैं. हर देवी देवता का कोई ना कोई वाहन होता है जिससे वो जाने जाते हैं. तो क्या आप जानते हैं आपके आराध्य को क्या प्रसन्न करता है. तो आइये बता देते हैं आपके देवी देव को नैवेद्य या भोग में क्या पसंद है.

* भगवान विष्णु का भोग :

भगवान विष्णु को सूजी का हलवा और खीर बेहद प्रिय होती है. आप तरह-तरह की खीर बना कर भोग लगा सकते हैं.

* शिव जी का भोग :

भगवान् शिव को भांग और पंचामृत बेहद प्रिय होता है. श्रावण मास में शिवजी को गुड़, चना और चिरौंजी के अलावा दूध अर्पित भी करते हैं. 

* हनुमान जी का भोग :

महावीर हनुमान कई लोगों के आराध्य होते हैं. अक्सर मंदिरों में हलवा, पंच मेवा, गुड़ के लड्डू, डंठल वाला पान और केसर- भात अति प्रिय है. कई लोग इन्हे मंगलवार और शनिवार को चोला भी चढ़ाते हैं.*

* मां लक्ष्मी का भोग :

धन की लक्ष्मी को सफ़ेद और पिले फल और मिठाई अति प्रिय है. अगर माँ लक्ष्मी की कृपा चाहिए तो उन्हें उनके पसंदीदा भोग से प्रसन्न कर सकते हैं.

* दुर्गा माता का भोग :

सभी शक्तियों से युक्त महा माया दुर्गा माँ को खीर-पूरी, मालपुए, केले और मिठाई जैसी व्यंजन काफी प्रिय हैं जिनका भोग लगाकर आप उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं. माँ दुर्गा की कृपा बनी रहेगी.

* श्री राम का भोग :

श्रीरामजी को केसर भात, खीर, धनिए का भोग आदि पसंद हैं. वहीँ उन्हें कई तरह की मिठाई भी अर्पित की जाती हैं.

* श्रीकृष्ण का भोग :

भगवान श्रीकृष्ण को माखन और मिश्री का नैवेद्य बहुत पसंद है. सिर्फ माखन मिश्री से ही आप श्री कृष्णा की कृपा पा सकते हैं.

मनचाहा प्यार पाना है तो लगाएं ये फूल, जल्दी होगी शादी

मंगल आपके इन कामों को बना सकता है शुभ, ये है खास बातें

 

 

Related News