पोरस के इस एक्टर के खानपान और जिम्मिंग का रखा जा रहा है खास ध्यान

सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले शो 'पोरस' में जल्द ही एक नए किरदार की एंट्री होने वाली है. ये नया किरदार कोई एक्टर नहीं बल्कि इंटरनेशनल रेसलर है. दरअसल शो में एक फ़ारसी योद्धा को दिखाया जाएगा जिसके लिए इंटरनेशनल रेसलर और बॉडी बिल्डर ऐरन डब्ल्यू. रीड को सिलेक्ट किया गया है. इस फ़ारसी योद्धा को दुनिया का सबसे शक्तिशाली योद्धा माना जाता है और रीड उस किरदार के लिए फिट बैठ रहे थे जिसके लिए शो मेकर्स ने उन्हें चुन लिया गया.

आपको बता दे रीड दुनिया के मशहूर इंटनेशनल रेसलर रह चुके है. साथ ही वे दुनिया में सबसे लम्बे कद वाले रेसलर भी है. रीड की लम्बाई 6.7 फुट है. उन्होंने 'द सुपरनेचुरल लाइफस्टाइल' नाम की एक किताब भी लिखी थी. खास बात तो ये है कि रीड सात बार बॉडीबिल्डिंग चैंपियन भी रह चुके है. जब रीड चार वर्ष के थे उस समय उन्हें ल्यूकेमिया हो गया था. इतना ही नहीं सात साल की उम्र में रीड को कीमोथैरेपी भी करवानी पड़ी थी. इतनी सारी बीमारी होने के बावजूद रीड ने अपनी जिंदगी से हार नहीं मानी और वो लगातार संघर्ष कर आगे बढ़ते गए और इतने बड़े मुकाम तक पहुंच गए.

बता दे इस शो का सेट उमरगांव में है और रीड भी इस गांव में ही रहते है. सेट पर रीड बहुत एन्जॉय कर रहे है. इतना ही नहीं वहा रहकर रीड हिंदी भाषा सीखने की भी कोशिश कर रहे है. खास बात तो ये है कि मेकर्स द्वारा रीड के खानपान का विशेष तौर से ध्यान रखा जा रहा है. उनके लिए हेल्दी फ़ूड और जिम्मिंग की भी व्यवस्था की गई है.

रियल लाइफ में गोल रोटी नहीं बना पाती बेलन वाली बहु

रियल लाइफ में गोल रोटी नहीं बना पाती बेलन वाली बहु

टीवी शो अशोक सम्राट में नजर आने वाली एक्ट्रेस अब बनेंगी सोनिया गाँधी

 

Related News