भारत में आसुस ने जेनफोन मैक्स प्रो M1 फोन को लॉन्च कर दिया है. इस फोन कि सबसे ख़ास बात इस फोन की बैटरी है. इस फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है जो कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.मतलब आप स्लो चार्जिंग से परेशानी हो कर अपना अपना स्मार्टफोन बदलना चाहते है तो इस फोन को आप खरीद सकते है. आसुस का मैक्स प्रो M1 स्मार्टफोन मार्केट में 10999 से लेकर 12999 की कीमत में उपलब्ध है. ये फोन 3GB रैम और 32जीबी कि स्टोरेज में भी आ रहा है और 4GB रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज में उपलब्ध है. इस फोन एक ख़ास बात इसका 18:9 का आस्पेक्ट रेश्यो भी है ताकि आपको बेहतर वीडिओ कि क्वलिटी भी मिल सके. अगर आप इसी फोन को ज्यादा रैम के साथ खरीदना चाहते है तो आप 6 GB रैम के साथ 64 GB स्टोरेज वाला आसुस का एडवांस स्मार्टफोन मॉडल खरीद सकते हैं. हालांकि कि ये फोन बाजार में कुछ समय के बाद उपलब्ध होगा. इस फोन को खरीदने के लिए आपको थोड़े ज्यादा रूपये चुकाने होंगे. 6GB रैम के साथ आप इस फोन को 14999 की कीमत में खरीद सकते हैं. शानदार कीमत के साथ लॉन्च हुआ असूस का यह बेहतरीन स्मार्टफ़ोन ये है कम बजट वाला टैबलेट स्टाइल और स्मार्टनेस के मामले में भी किसी से कम नहीं है ये सिंगर