बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगे दो गंजे, जब रिलीज़ होगी 'बाला' और 'उजड़ा चमन'

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना के प्रशंसकों को बड़ी बेसब्री से उनकी फिल्म 'बाला (Bala)' का इंतजार था. वहीं बीते दिनों बिलकुल मिलती जुलती कहानी के साथ 'प्यार का पंचनामा' फेम सनी सिंह की आने वाली फिल्म 'उजड़ा चमन (Ujda Chaman)' के मजेदार ट्रेलर के साथ दिखाई दिए. अब यह दो बगैर बालों वाले हीरो की कहानी वाली फिल्में 'बाला (Bala)' और 'उजड़ा चमन (Ujda Chaman)' बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली हैं.

 

पिछले हफ्ते सामने आया फिल्म 'उजड़ा चमन (Ujda Chaman)' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. किन्तु इस फिल्म की थीम को देखते हुए 'बाला (Bala)' मेकर्स शायद थोड़े डर गए और आनन-फानन में गुरुवार शाम ट्रेलर जारी करते हुए फिल्म की रिलीज डेट भी बदलने की घोषणा कर दी. अब आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, वहीं 'उजड़ा चमन (Ujda Chaman)' 8 नवंबर को रिलीज होने वाली है.  

 

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि 'बाला (Bala)' के मेकर्स को भय था कि उन्‍हें सनी सिंह की फिल्‍म 'उजड़ा चमन (Ujda Chaman)' से बॉक्‍स ऑफिस की कमाई पर काफी नुकसान हो सकता है. फिल्म 'बाला (Bala)' जो पहले 22 नवंबर फिर 15 नवंबर को रिलीज होने वाली थी, उसे अब 7 नवंबर यानी 'उजड़ा चमन (Ujda Chaman)' से एक दिन पहले ही रिलीज किया जाएगा.

War Box Office Collection : आठवें दिन भी जलवा बरकरार, जानिए कितना पहुंचा कलेक्शन

जानिए कुणाल खेमू की कॉमेडी फिल्म लूटकेस पहले दिन कितनी कर सकती है कमाई

The Sky Is Pink : फिल्म को मिल सकती है धीमी ओपनिंग, जाने क्यों

Related News