अभिनव बिंद्रा और अंजली भागवत ने की भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ की आलोचना जानिए क्यों

नई दिल्ली: गोल्ड मेडल विजेता शूटर अभिनव बिंद्रा और अंजली भागवत को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क विभाग द्वारा 13 घंटे तक रोके जाने पर इन दोनों निशानेबाजों ने भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) की काफी आलोचना की है.

बता दे सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने इन दोनो भारतीय खिलाड़ियों के पास हथियार बरामद होने की वजह से रोका था, गौरतलब है कि यह दोनों निशानेबाज चेक गणराज्य में प्लाजेन ग्रांप्री निशानेबाजी स्पर्धा में हिस्सा लेकर लौट रहे थे, तभी उन्हें सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाने अनुमति नहीं दी और घंटों भर वहा बिठाये रखा.

वही इस घटना की आलोचना करते हुए बिंद्रा ने कई ट्वीट्स किए उन्होंने कहा कि शूटर देश के राजदूत होते हैं. उसके बात उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ क्या कभी इस तरह का व्यवहार हुआ हैया कभी हो सकता है. बिंद्रा के ट्वीट -

इस सीजन का पहला मैच खेले राहुल तेवतिया ने किया शानदार प्रदर्शन : मोहित शर्मा

पंजाब के सिमी सिंह बने आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाडी

प्लेऑफ से एक पहले टीम का प्रदर्शन ख़राब रहा : पार्थिव पटेल

 

Related News