श्वेता तिवारी पर भड़के अभिनव कोहली, कहा- 'शर्म नहीं आती, पैसे हजम कर जाती हो'

श्वेता तिवारी को आप सभी जल्द ही रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन' में देखने वाले हैं। इस शो के शूट के लिए अदाकारा इस समय दक्षिण अफ्रीका में हैं। वह केपटाउन जा चुकीं हैं लेकिन उनके वहां पहुंचने से पहले ही उनके पति अभिनव कोहली ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे रेयांश को लेकर जबरदस्त हंगामा खड़ा कर दिया। यह सब जानने के बाद जवाब में श्वेता ने कहा कि ''वह रेयांश की सेफ्टी का ख्याल रखती हैं।''

इसी के साथ उन्होंने बताया अभिनव बच्चों के खर्चें में एक पैसा भी नहीं देते हैं। अब श्वेता के पैसे न देने के बयान पर अभिनव कोहली ने खुलकर बात की है। इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अभिनव के कहा कि, ''श्वेता झूठ बोल रही हैं।'' इसी के साथ इस लाइव के दौरान अभिनव ने श्वेता से पूछा कि ''क्या उन्हें इस तरह के आरोप लगाने में कोई शर्म नहीं आती?'' लाइव में अभिनव ने बताया कि ''उन्होंने अपनी कमाई का एक हिस्सा श्वेता के बैंक खाते में भेजा है।'' वही अभिनव कोहली ने श्वेता पर कई आरोप भी लगाए। उन्होंने लाइव कहा, 'तुमने बोला कि मैंने एक पैसा नहीं खर्च किया बच्चों की परवरिस के लिए? तम्हें जरा भी शर्म नहीं अती है? जब मैं अर्जुन बिजलानी के साथ, जो तुम्हार साथ है वहां पर, शो कर रहा था और उसके बाद मैं बालाजी के दो शो कर रहा था। तब मैंने 40% रकम अपने ऑनलाइन अकाउंट से तुम्हारे अकांउट में ट्रांसफर किया था। तुम बच्चों के पैसे खा जाती हो और इलजाम लगाती हो।'

आप सभी को बता दें कि अभिनव कोहली ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो पोस्ट किये थे जिसमें उन्होंने दावा किया कि श्वेता उनके बेटे को किसी होटल में छोड़कर केपटाउन चली गई हैं और अब अपने बेटे को वह 'होटल से होटल' जाकर देख रहे हैं। यह सब देखने के बाद श्वेता ने कहा था, ''मैंने अभिनव को फोन पर इतना बताया था है कि मैं केपटाउन जा रही हूं और रेयांश अपनी फैमिली के साथ पूरी तरह से सुरक्षित है। मेरी मां, रिलेटिव और मेरी बेटी पलक उसकी देखभाल कर रहे हैं। साथ ही रेयांश से मैं हमेशा शूट के बीच में वीडियो कॉल पर रहूंगी। मैंने अभिनव को अच्छे से सबकुछ समझा दिया था लेकिन जब अभिनव ने वीडियो पोस्ट किया तो मैं हैरान रह गई।''

पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी, लगा है हत्या का इल्जाम

'पहले भी रद्द कर सकते थे।।', IPL स्थगित होने पर पहली बार बोले सौरव गांगुली

जेठालाल बोले- 'Covid के लिए सरकार को दोष ना दें, नियमों का पालन करें'

Related News