लगातार हैक किये जा रहे ट्विटर अकाउंट में बुधवार को अनुपम खेर के बाद अब छोटे बच्चन यानी अभिषेक बच्चन का नाम भी जुड़ गया है. अभिषेक के अकाउंट से भी ठीक वैसे ही ट्वीट किये गए थे जैसे अनुपम खैर और बाकी ट्विटर अकाउंट से किये गए थे. अभिषेक के ट्विटर को निशाना बनाने वाली टर्किश आर्मी के पूरे हैकरों का समूह है. आपको बता दें टर्किश आर्मी वही समूह है जिन्होंने इससे पहले मंगलवार को अभिनेता अनुपम खैर, राज्यसभा सांसद स्वप्ननदास गुप्ता और बीजेपी नेता राम माधव के ट्विटर अकाउंट को निशाना बनाया था. हैकरों द्वारा किये गए ट्वीट से लगता है कि समूह तुर्की और पाकिस्तान के आसपास का है. शेयर किये गए फोटो में तुर्की का झंडा और साथ में हथियार लेकर आतंकवादी देखे गए है. हैकरों का यह समूह खुद को तुर्की और पाकिस्तान का समर्थक बताता है. इनके ट्विट्स में 'आई सपोर्ट तुर्की' और 'आई लव पाकिस्तान' लिखा था. इसके साथ ही इसमें तुर्की और पाकिस्तान का झंडा लगा था. हालांकि इस हैकिंग की खबर लगते ही ट्विटर ने उनका अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया. रामानंद सागर की पोती ने शेयर की ब्रालेस होकर बोल्ड फोटोज पद्मावत का खिलजी, अब बनेगा पुलिस वाला