अबू धाबी से आई फ्लाइट का बड़ा हादसा होते हुए बचा

नई दिल्ली : एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान कोच्चि हवाई अड्डे पर अबू धाबी से आया विमान टैक्सीवे पर चलते समय अचानक घूम गया, विमान के अंदर 102 यात्री और 6 क्रू मेंबर मौजूद थे, हालाँकि इससे कोई जनहानि नहीं हुई है. यह घटना तब हुई जब विमान पार्किंग के करीब पहुंच रहा था.

वही इस बारे में कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएल) के प्रवक्ता ने बताया, सभी यात्रियों को सीढ़ी के माध्यम से निकाला गया था. सभी सुरक्षित हैं, कोई हताहत नहीं है.' इस घटना के चलते बोइंग 737-800 विमान का नोज व्हील (आगे का पहिया) टूट गया. उसके उन्होंने बताया कि अबू धाबी-कोच्चि एयर इंडिया एक्सप्रेस IX 452 देर रात  2.39 मिनट पर उतरकर जब टैक्सीवे से पार्किंग बे की ओर बढ़ा तभी यह हादसा हुआ.

सूत्रों के हवाले से यह ज्ञात हुआ है कि विमान को घटना के बाद उड़ान भरने से रोक दिया गया है. इस मामले में आंतरिक जांच के साथ साथ विमान नियामक डीजीसीए ने भी जांच शुरू कर दी है. फ़िलहाल अभी एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता से इस संबंध में कोई बातचीत नहीं हुई.

पिता-पति के सामने लूटी महिला की इज्जत

पिता-पति के सामने लूटी महिला की इज्जत

दृष्टिहीन बच्चो के साथ विदेशी नागरीक ने किया बलात्कार

 

 

Related News