मल्हारगढ़ : अखिल भारतीय विद्याथी परिषद ने शासकीय महाविद्यालय में उच्च शिक्षा मंत्री के नाम प्राचार्य को ज्ञापन दिया. इसी के साथ ABVP ने अपना प्रदेश व्यापि आंदोलन का प्रथम चरण प्रारम्भ किया. इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र शक्ति उपस्थित थी, जिन्होंने नारेबाजी करते हुवे प्राचार्य कक्ष का घेराव किया. इसके बाद जिला स सहयोजक दीपक जी शर्मा ने बताया की सेमस्टर पद्ति को बंद किया जाये, छात्र संघ चुनाव पत्यक्ष प्रणाली से शुरू किये जाये. आनलाईन प्रकिया के साथ साथ मेनुअल पक्रिया भी शरू की जाये. उन्होंने आगे कहा कि अगर विद्याथी परिषद की मागे पूरी नही होती है तो विद्याथी परिषद उग्र आंदोलन करेगी, जिसका जिम्मेदार शासन व् प्रशासन रहेगा. ज्ञापन का वाचन नगर अध्यक्ष मयंक यती ने किया. इस दौरान प्रान्त सदस्य आकाश अग्रवाल, विकास खंड सयोजक हेमन्त बोराना, तहसील ABVP प्रमुख विशाल मंडवारिया, तहसील आंदोलन प्रमुख नितिन दीक्षित, SFD प्रमुख कृष्णकांत सेन, अचिलेश दुगड़, महाविद्यलय प्रमुख हस्तीमल पाटीदार, नगर सह मंत्री राहुल मराठा, शंकर सिंह, अर्पित परिहार, अक्षय यति, मयंक बोराणा आदि कार्यकर्त्ता उपास्थि थे.