जींद : रोहतक जिले के मोखरा गांव से कैथल जिले के कलायत जा रही बारात की खुशिया उस वक़्त मातम में बदल गयी जब बारात के साथ में जा रही सफारी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. जिसमे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई बाकि अन्य पांच घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. खबरों के अनुसार मोखरा गांव से कलायत जा रही बारात में शामिल सफारी गाड़ी का जींद नरवाना रोड़ पर खटकर गांव के पास एक्सीडेंट हो गया. जिसमे कुछ बाराती शामिल थे. गाड़ी बहुत ही तेज रफ़्तार में थी जिस वजह से ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी पेड़ से टकरा गई. जिससे सफारी में बैठे युवको में से सुमित नामक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई. बाकि 5 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तुरंत जींद के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया. किन्तु सभी घायलों की हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टर ने सभी को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया हैं. मृतक सुमित का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर जींद के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया हैं. आ गयी है Automatic Balance Bike ,नही होगा एक्सीडेंट