अलवर में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत

अलवर : शहर के पास नीमराना के शाहजहांपुर में पीएनबी बैंक के सामने एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक बच्चा, दो युवक और दो महिला शामिल है। बताया जा रहा है कि शहाजहांपुर हाइवे पर कार अचानक सड़क पर खड़े ट्रक में घुस गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद हाइवे पेट्रोलिंग पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद मृतकों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। 

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, आठ लोगों की मौत

ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा एनएच 8 पर हुआ। जो इतना दर्दनाक था कि दो लोगों की मौत कार से बाहर निकालते वक्त हो गई। वहीं, तीन ने बहरोड़ ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। हरियाणा नंबर की गाड़ी में सवार सभी लोग दिल्ली जा रहे थे। घटना के बाद हाइवे पर जाम लग गया। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने खुलवाया। 

गढ़चिरौली के पास पोलिंग बूथ पर नक्सलियों ने किया आईईडी बम धमाका

अन्य हादसे में आठ की मौत 

जानकारी के अनुसार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर तेज रफ्तार कई जिंदगियां पर भारी पड़ गई। आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर गुरुवार सुबह तेज रफ्तार एर्टिगा कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार सभी आठ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में सात युवक जौनपुर और एक आजमगढ़ का रहने वाला था।

टोयोटा की इन कारों पर मिल रही है 1 लाख तक की छूट

दंतेवाड़ा नक्सली हमले में शामिल हो सकते है सौ के करीब नक्सली

समय से पहले मतदान केंद्र पहुंचकर, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने किया मताधिकार का प्रयोग

Related News