मंगलपुर चौक के नजदीक सड़क हादसे में 30 व्यक्ति घायल

भुवनेश्वर : केन्द्रापड़ा जिले में एक पिकअप वैन पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 30 व्यक्ति घायल हो गए हैं. हादसे में जो पिकअप वैन पलटी है उसमें कुल 35 लोग सवार थे. ये हादसा महाकालपड़ा ब्लाक के जम्मू-मार्शाघाई मुख्य कैनाल बांध के मार्ग पर हुआ है. हादसा मंगलपुर चौक के नजदीक मंगलवार सुबह हुआ है.  

सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद महाकालपड़ा एवं मार्शाघाई दमकल विभाग के कर्मचारी ने मौके पर पहुँच कर घायलों को बाहर निकालते हुए अस्पताल पहुंचाया. पिकअप वैन में अधिकतर श्रमिक ही सवार थे. ये सब श्रमिक पंदरमाइल एवं प्रभाकरपुर इलाके के रहने वाले हैं. गाड़ी संतुलन बिगड़ने के बाद 20 फुट नीचे गिर गई.  

इस सड़क हादसे में  पिकअप  के ड्राइवर को गंभीर चोटे आने के बाद गम्भीर हालत में कटक श्रीरामचन्द्र भंज मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सड़क हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि गाड़ी में अधिक संख्या में लोगों के होने के बावजूद भी वाहन चालक ठीक से गाड़ी नहीं चला रहा था. बताया जा रहा है कि सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में गाड़ी पलट गई. 

जगन्नाथ रथ यात्रा : विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा की तिथियां और कार्यक्रम

अंतरजातीय विवाह करने पर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि में इजाफा

रथयात्रा के लिए चलाई जायेगी विशेष ट्रैन

   

Related News