फरीदाबाद। फरीदाबाद में आशा कार्यकर्ता संगठन की जिला प्रमुख की दुर्घटना में मौत हो गई। दरअसल जिला प्रमुख चंदावलीगांव निवासी उषा आशा कार्यकर्ता उमेश कुमारी के साथ बड़ौली गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के लिए जा रही थीं। रास्ते में बुढ़ैना पुल के समीप एक निजी स्कूल बस की टक्कर से उनका वाहन असंतुलित हो गया और उषा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और वाहन समेत सड़क पर गिर गईं। उषा असंतुलित होकर बस की ओर गिर गई। जबकि उमेश कुमारी दूसरी ओर गिर गई। गिरने के बाद उषा बस की चपेट में आ गई। जिससे उन्हें गंभीर चोट लगी। दुर्घटना के बाद दोनों ही घायल आशा कार्यकर्ताओं को चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान संगठन की जिला प्रमुख उषा की मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी मिलते ही आशा कार्यकर्ताऐं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व कर्मचारी अस्पताल में जुटने प्रारंभ हो गए।उन्होंने इको फ्रेंडली गणेश मूर्तियों की स्थापना कर इस इस वर्ष के गणेशोत्सव को बेहतर बनाने और सभाऐं करने व बौद्धिक चर्चाएं करने की अपील की। आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री के पुत्र को गोली मारी कैलिफोर्निया में दो सिखों की हत्या से समुदाय में शोक यूपी में खाकी भी सुरक्षित नहीं, सिपाही की गोली मारकर हत्या