कहा जाता है जीवन में वास्तुशास्त्र बहुत ही महत्वपूर्ण होता हैं और उसे ही सबसे अहम माना जाता है. कहते हैं अगर कोई व्यक्ति वास्तु के नियमों का पालन करता हैं तो उसके जीवन में हमेशा ही सुख शांति बनी रहती हैं वही रसोई, घर का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता हैं परिवार के सभी लोगो का भोजन रसोई घर में बनता हैं. रसोई के वास्तु को भी सही रखना चाहिए क्योंकि अगर रसोई का वास्तु सही नहीं रहता है तो घर में बीमारियां आ जाती है. ऐसे में घर के सभी जगहों से ज्यादा इस स्थान को साफ सफाई से रखना चाहिए और वास्तु शास्त्र में ऐसा भी कहा जाता हैं कि अगर घर का यह स्थान राहु के प्रभाव में आ जाता हैं तो घर परिवार की सभी खुशियों को बुरी नजर लग जाती हैं परिवार के लोग बीमार रहते हैं. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ संकेतो के बारे में जिससे पता चलता हैं कि आपके घर की रसोई में राहु का प्रभाव हैं या फिर नहीं..? कहते हैं वास्तुशास्त्र के मुताबिक राहु टूटे हुए दरवाजे, उखड़े हुए प्लास्टर, दीवारों में आई दरारों, टूटी फूटी वस्तुओं और अंधेरे कोनों में रहता हैं जहां पर राहु होता हैं वहां नकारात्मक शक्ति का वास भी होता हैं. इसी के साथ रसोई बहुत लंबा नहीं होना चाहिए और किचन से धुंआ निकलने का पूरा प्रबंध भी होना बहुत ही जरूरी माना जाता हैं. कहते हैं रसोई की दीवारों का रंग फीका होने लगे तो तुरंत ही कलर करा लेना चाहिए क्योंकि फीके रंग में राहु का वस् हो जाता है. अगर आप आपकी रसोई से राहु को भगाने में लगे हैं तो किचन में रोशनी का अच्छा प्रबंध होना चाहिए और दीवारों में दरारें आने पर उसकी जल्द से जल्द मरम्मत भी कर देनी चाहिए। इसी के साथ किचन को हमेशा ही साफ सुथरा रखना चाहिए वरना दोष हमेशा बना रहता है. रम्भा तीज पर जरूर जानिए, आखिर किस कारण शिला बन गई रम्भा नौकरी में आज इस राशि को होने वाला है बड़ा घाटा, रहे बचकर अगर आपका भी मूलांक है 6 तो जरूर पढ़े यह खबर