हत्या के आरोपी पूर्व बसपा विधायक ने किया समर्पण

गाजियाबाद : बीजेपी नेता गजेंद्र भाटी की हत्या के आरोपी पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा ने मंगलवार को गाजियाबाद की एसीजेएम-2 की कोर्ट में समर्पण कर दिया. इस वांछित आरोपी पर दो दिन पूर्व ही पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

गौरतलब है कि गत 2 सितंबर को बीजेपी नेता गजेंद्र भाटी की हत्या  पूर्व बसपा विधायक अमरपाल शर्मा ने ही कराई थी. इस हत्या के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी. इस हत्या को खुद पूर्व विधायक के पीएसओ नरेंद्र फौजी ने अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया कि फौजी ने बीजेपी नेता गजेंद्र भाटी को चार गोलियां मारी थीं. भाटी के साथ मौजूद बलवीर चौहान को भी गोली लगी थी.

यही नहीं फौजी ने यह भी मंजूर किया कि इससे पहले भी वो अमरपाल के कहने पर दिसंबर 2014 में सपा के पूर्व पार्षद प्रदीप चौधरी उर्फ टीटी की भी हत्या कर चुका है.पुलिस के अनुसार यह हत्या राजनीतिक रंजिश के कारण हुई थी.फौजी के अनुसार गजेंद्र और अमरपाल शर्मा दोनों ही खोड़ा नगर पालिका से चुनाव लड़ना चाहते थे. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था.

यह भी देखें

आरएसएस नेता की घर के बाहर गोली मारकर हत्या

भाजपा नेता ने दी थी, दो बिल्डर्स की सुपारी

 

Related News