आचार्य भगवंत ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी का हुआ निधन, MP कांग्रेस ने जताया दुःख

धार: मोहनखेड़ा महातीर्थ के ज्योतिषाचार्य, वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य भगवंत ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी का निधन हो गया है। उनके निधन पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं और MP कांग्रेस ने दुःख जताया है। मिली जानकारी के तहत मोहनखेड़ा जैन तीर्थ के प्रसिद्ध संत आचार्य ऋषभ चन्द्र सूरीश्वर का इंदौर के मोहक अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान ही बीते बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। खबरों के अनुसार आचार्य का पार्थिव शरीर मोहनखेड़ा पहुंच चुका है।

खबरों के अनुसार आज शाम 5 बजे मोहनखेड़ा में आचार्य का अंतिम संस्कार हो सकता है। ऐसे में MP कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए दुःख जताया है और लिखा है, ''पूज्य संत मानव सेवा के मसीहा व जीव दया प्रेमी परम पूज्य आचार्य देवेश श्री ऋषभचंद्र सुरी जी महाराज के देवलोक गमन की खबर है, आज 3 जून को ही उनका जन्मदिन है और आज ही के दिन उनका प्रभु मिलन हुआ है, ऐसी पुण्य आत्मा को सहस्त्र नमन वंदन। आचार्य के चरणों में पुष्पांजलि''। वही उनके अलावा सीएम शिवराज ने ट्वीट किया है और उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- ''मोहनखेड़ा तीर्थ के प्रसिद्ध संत, परम पूज्य, ऋषभ देव महाराज ने अपना भौतिक शरीर त्याग दिया, वे धर्म, सेवा और कल्याण की पुण्य ज्योत थे, उनके मंगलकारी विचार हमें मानवता और धर्म की सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे, उनका आशीर्वाद सदैव बना रहे! विनम्र श्रद्धांजलि!''

इसी के साथ प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में नरोत्तम मिश्रा ने लिखा है- ''मोहनखेड़ा जैन तीर्थ के प्रख्यात संत पूज्य ऋषभदेव सूरी जी महाराज के देवलोकगमन की सूचना मिली है, उनका जीवन मानव सेवा एवं जीव दया को समर्पित और संकल्पित रहा है। आज 3 जून को उनका जन्मदिन है और आज ही के दिन उनका प्रभु मिलन हुआ है,ऐसी पुण्य आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि।''

अब स्पुतनिक-V का भी उत्पादन करेगा सीरम इंस्टिट्यूट, DCGI से मांगी अनुमति

नमी से मिलेगी राहत, आज केरल में दस्तक देगा मानसून: आईएमडी

15 वर्षीय दलित लड़की का किडनैप, जबरन धर्म परिवर्तन फिर निकाह।।।, पाकिस्तान नहीं, 'बिहार' का है ये मामला

Related News