इंग्‍लैंड में बांग्लादेशी क्रिकेटर तमीम इकबाल और उनके परिवार पर हुआ एसिड अटैक

बांग्‍लादेश के मशहूर क्रिकेटर तमीम इकबाल और उनके परिवार पर इंग्‍लैंड में तेजाब से हमला किया गया है. इस हमले के बाद तमीम ने काउंटी क्‍लब को अलविदा कह दिया है. बता दे कि तमीम इकबाल इंग्लिश काउंटी में, एसेक्‍स क्रिकेट क्‍लब की ओर से खेलते हैं. बांग्‍लादेशी अखबार द डेली स्‍टार में छपी खबर के अनुसार जिस समय तमीम के साथ यह घटना घटित हुई उस समय वह अपनी पत्‍नी आएशा और अपने एक साल के बेटे के साथ एक रेस्‍तरां में खाना खा रहे थे.

आयशा ने उस समय हिजाब पहना हुआ था. जैसे ही यह तीनों लोग खाना खाकर रेस्‍तरां से बाहर निकले इन पर किसी ने तेजाब (एसिड) फेंका. हालांकि यह भाग्यशाली रहे कि इस हमले में इन्हे कुछ नुकसान नहीं हुआ. इसे एक नस्‍लीय हमला माना जा रहा है.

इस घटना से तमीम इतने डर गए कि उन्होंने तुरंत काउंटी चैंपियनशिप से हटने का फैसला किया. बता दे कि 28 साल के तमीम इकबाल क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में बांग्‍लादेश के लिए सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं, उन्‍होंने 10,000 से भी ज्‍यादा रन बनाए हैं.

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने ग्राउंड स्टाफ से की बदसलूकी

ICC वनडे रैंकिंग: कोहली शीर्ष पर बरकरार, धोनी-रहाणे को हुआ फायदा

रवि शास्त्री बने टीम इंडिया के कोच, द्रविड़ बल्लेबाज़ी और ज़हीर गेंदबाज़ी कोच

जिम्बाब्वे के खिलाफ हार से निराश एंजेलो मैथ्यूज ने छोड़ी श्रीलंका की कप्तानी

Related News