जयपुर। लखनऊ के बाद अब राजस्थान में भी एसिड अटैक विक्टम द्वारा एक कैफे की शुरुआत की गई है। एसिड अटैक का शिकार हुई महिलाओं के एक ग्रुप ने उदयपुर में एक कैफे की शुरुआत की, जिसका नाम शीरोज हैंगआउट रखा गया है। उदयपुर के एक मॉल में इस कैफे को खोला गया है। अपनी तरह का यह तीसरा कैफे है, जहां एसिड पीड़िता इसका संचालन करती है। ऐसी महिलाओं के लिए स्टॉप एसिड अटैक का अभियान चलाने वाली लक्ष्मी व उनके हसबैंड आलोक दीक्षित ने मिलकर इस कैफे की शुरुआत की है। उनके साथ 5 और ऐसी ही महिलाएं है। इससे पहले लखनऊ और आगरा में ऐसा कैफे खुल चुका है। लक्ष्मी बताती है जब वे इस हमले की शिकार हुई और इलाज करवा कर लौटीं तो उन्हें न तो किसी ने नौकरी दी और न ही वे अपना काम शुरू कर पाई। इस परेशानी को देखते हुए ही उन्होंने यह अभियान शुरू किया। उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने खुले तौर पर एसिड बिक्री पर प्रतिबंध लगाया। लक्ष्मी छांव नाम का फाउंडेशन चलाती है। इस संस्था से 300 से अधिक महिलाएं जुड़ी हुई है।