वैक्सिंग के बाद उठने वाले दानों से इस तरह पाएं राहत

वैक्सिंग से होने वाला दर्द आपको पता ही होगा. ये दर्द तो कुछ वक़्त बाद ख़त्म हो जाता है लेकिन कई लोगों को वैक्सिंग के बाद फोड़े फुंसियां या दाने हो जाते हैं जो काफी दर्द देते है और स्किन भी ख़राब दिखाई देती है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, यह बालों को खींचने और उनके टूटने के बाद रोमछिद्र(पोर) खुल जाते हैं और इन खुले हुए पोरों में बैक्टेरिया बैठ जाता है जिनकी वजह से ये दाने या फोड़े होने लगते हैं. लेकिन ये कुछ देर बाद खत्म होते हैं तो वहीं कुछ लोगों को ये दिक्क्त लम्बे समय तक रहती है. इसी का इलाज हम आपको बताने जा रहे हैं.    इस तरह नहीं होंगे वैक्सिंग के बाद दानें-

1. पीरियड्स के दौरान वैक्सिंग न कराएं. इन दिनों आपकी त्वचा अधिक संवेदनशील होती है और इस तरह की समस्याएं पैदा हो सकती हैं.

2. वैक्सिंग के तुरंत बाद बहुत गर्म या प्रदुषण वाली जगहों पर जाने से बचें. ऐसे वातावरण में जाने से खुले हुए पोरों में गंदगी और धूल बैठ जाती है जो फोड़े-फुंसियों में तब्दील हो जाते हैं.

वैक्सिंग के बाद के दानों से पाएं छुटकारा- 1. अगर आप पुमिक स्टोन से अपनी त्वचा को रगड़ते या साफ करते हैं तो वैक्सिंग के तुरंत बाद ऐसा न करें. पुमिक स्टोन के इस्तेमाल से पहले कुछ घंटों तक इंतज़ार करें क्या अवांछित बालों से छुटकारा पाने के ये घरेलू उपाय जानते हैं आप ?

2. प्रभावित हिस्सों पर एंटीबायोटिक लगाने से कीटाणुओं और दाग-धब्बों को बढ़ने से रोका जा सकता है.

3. वैक्सिंग के बाद किसी कठोर साबुन का इस्तेमाल न करें. बल्कि, नहाने के लिये सादे पानी और लूफा का इस्तेमाल करें.

4. ढीले ढाले कपड़े पहने. चुस्त जीन्स, शर्ट या ट्राउज़र पहनने से त्वचा कपड़ों से रगड़ खा सकती है और दानों की वजह से आपको अधिक परेशानी हो सकती है.

5. फोड़े फुंसियों से बचने के लिए पहले कुछ दिन ऑइंटमेंट लगाएं.

6. हमेशा वैक्सिंग के बाद बर्फ का इस्तेमाल करें. उसके बाद किसी अच्छे मॉश्‍चराइजर का प्रयोग करें.

7. नींबू का ताज़ा रस, नारियल का तेल या टी ट्री ऑइल लगाने से भी काफी फायदा होता है. खुजली से बचने के लिए बेबी पाउडर लगाएं. इन घरेलु नुस्खों से कुछ ही दिनों में वैक्सिंग से होनेवाले दाने ठीक हो जाएंगे.

8. नाखूनों से न खुरचें या खुजली न करें. अगर बहुत ज़्यादा खुजली महसूस हो तो उस जगह को एक नरम कपड़े से रगड़ें. 

अगर आपका मॉश्चराइजर हो गया है एक्सपायर, ऐसे करें पेहचान

ख़राब हो गया है आँखों का लाइनर तो इस करें फिर से परफेक्ट

बाल धोने के बाद आपके छोटे-छोटे बाल उड़ने लगते हैं तो ऐसे करिए उन्हें कण्ट्रोल

Related News