अमृतपाल सिंह पर एक्शन से ब्रिटेन में खलबली, लंदन में खालिस्तानियों ने किया 'तिरंगे' का अपमान, Video

लंदन​: भारत में खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए जारी कार्रवाई के विरोध में ब्रिटेन के लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग कार्यालय के बाहर खालिस्तानियों ने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान सरेआम हाथ में खालिस्तानी झंडे और अमृतपाल की तस्वीर लेकर तिरंगे का अनादर किया गया। सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो में नज़र आ रहा है कि कैसे एक सिख युवक उच्चयोग की दीवार पर चढ़ता है और उसके बाद ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए तिरंगे को झुका दिया जाता है। इसी बीच जब कोई अधिकारी कार्यालय के गेट से बाहर आता है और उनसे तिरंगा छीनकर उसे वापस लगाने का प्रयास करता है, तब भी तिरंगे का अपमान करने वाला शख्स किनारे खड़े होकर खालिस्तान का झंडा लहराता नज़र आता है।

 

रिपोर्ट्स के अनुसार, कथिततौर पर पुलिस इन लोगों को आगे आकर रोकने की कोशिश करती है, लेकिन खालिस्तानी भारत सरकार के लिए ‘शर्म करो, शर्म करो’ वाले नारेबाजी करते रहते हैं। इन वीडियोज के सामने आने के बाद भारत सरकार ने इसको लेकर अपनी नाराजगी प्रकट की है। भारत सरकार ने रविवार (20 मार्च) रात भारत में ब्रिटिश राजदूत को भी तलब किया और भारतीय मिशन में सुरक्षा कर्मियों की गैरमौजूदगी पर स्पष्टीकरण भी माँगा। विदेश मंत्रालय ने घटना पर ब्रिटिश उप उच्चायुक्त क्रिस्टीना स्कॉट को समन भेजते हुए उन्हें वियना कन्वेंशन के तहत ब्रिटेन सरकार के बुनियादी दायित्वों की भी याद दिलाई।

 

भारत सरकार ने कहा कि, ब्रिटेन में भारतीय राजनयिक परिसरों और कर्मियों की सुरक्षा के प्रति ब्रिटेन सरकार की उदासीनता अस्वीकार्य है। यह उम्मीद की जाती है कि UK सरकार घटना में शामिल प्रत्येक व्यक्ति की पहचान कर उन्हें अरेस्ट करेगी और ऐसी घटनाओं को दोबारा होने से रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाएगी। वहीं ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने ट्वीट करते हुए इस घटना की निंदा की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'मैं लंदन में भारतीय उच्चायोग में किए गए शर्मनाक कृत्य पर निंदा प्रकट करता हूँ, यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है।'

कंप्यूटर शॉप की आड़ में 'जिहाद' की तैयारी, बम बना रहा था असद, 173 पन्नों के डॉक्यूमेंट से खुला राज

'RSS से इमरान खान की तुलना..', पाकिस्तानी पीएम शाहबाज़ शरीफ ने फिर उगला जहर

पाकिस्तान में भी गरजा बाबा का बुलडोज़र, पुलिस ने इमरान खान के घर में मचाई तोड़फोड़

Related News