स्टार परफॉर्मर के तौर पर उभर रहे हैं जीतेन्द्र कुमार, जल्द ही ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में आएंगे नजर

जितेंद्र कुमार एक स्टार परफॉर्मर के तौर पर उभरते नजर आ रहे हैं और शोस्टॉपर्स की नई जनरेशन के बीच वे अपनी जगह बना रहे हैं। ऐक्टिंग के अपने स्वाभाविक अंदाज के जरिए वह लाखों दिल जीत रहे हैं। उन्होंने इस बारे में खुलकर बताया कि किस तरह उनकी जिंदगी ने मोड़ लिया हैं|

 उस समय आपने डिजिटल की दुनिया में कदम रखा जबकि भारत में यह शुरू भी नहीं हुआ था। आपके आने के साथ यह एक ट्रेंड बन गया। वहां से यहां तक का अब तक का सफर कैसा रहा? उन्होंने इस सवाल पर बताया की हमेशा से ही मेरी यह सोच रही है कि अच्छी क्वॉलिटी का कंटेंट देना है। मैं लगातार उन कॉन्सेप्ट्स पर काम कर रहा हूं, जिसे करने में मजा आए, चाहे वह प्लैटफॉर्म कोई भी हो। हमें इस बारे में बिलकुल भी पता नहीं था कि डिजिटल इंडस्ट्री इतनी तेजी से आगे बढ़ेगी। जब हमें संकेत मिले भी, तो हमने सोचा कि हम जो कर रहे हैं उसके प्रति सच्चे बने रहेंगे। यह इंडस्ट्री अपने शिखर पर है, नए कहानीकारों और कलाकारों को ऐसा प्लैटफॉर्म दिया जा रहा है ताकि वह अपना काम करने की कोशिश कर सकें। यह तो हर दिन ही अच्छा होता जा रहा है। मैं आज की इस डिजिटल दुनिया का हिस्सा बनने के लिए बहुत ही उत्सुक हूँ|

'चीज़केक’ एक ऐसा शो है जो 29 नवंबर को एमएक्स प्लेयर पर आने वाला है, इसलिए मैं इसके लिए काफी उत्सुक हूं। इसकी शूटिंग का अनुभव मेरी लिए काफी अलग रहा है। मैं नील की भूमिका निभा रहा हूं, जिसकी शादी निरस्त हो जाती है पर इन सबसे ऊपर एक डॉग- चीज़केक अचानक से उनकी जिंदगी में आ जाता है। और हां, आयुष्मान खुराना के अपोजिट ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में भी काम  कर रहा हूं। कुल मिलाकर मुझे पता है कि अब पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं हैं।

मुश्किल होने के नजरिए से देखा जाए, तो मैं कहना चाहूंगा, ‘चीज़केक’ में नील का किरदार मुश्किल रहा, क्योंकि मुझे हमेशा से ही डॉग्स से बहुत डर लगता रहा है। इस सीरीज की शूटिंग करना मजेदार रहा, लेकिन पहले मैं थोड़ा डरा हुआ सा था।

हिट फिल्मो के बाद रितिक रोशन ने बढ़ाई अपनी फीस?

स्पेशल बच्चों संग 'यूं करके' सॉन्ग पर जमकर नाचे चुलबुल और रज्जो

नए वीडियो में चादर में लिपटी हुईं अपना अंग-अंग दिखाती नजर आईं शर्लिन चोपड़ा

Related News