'कृष्ण' से लेकर 'महादेव' तक कई रोल निभाने वाले अभिनेता एम.बलय्या ने दुनिया को कहा अलविदा

मशहूर तेलुगू अभिनेता एम.बलय्या का शनिवार को हैदराबाद स्थित अपने निवास पर देहांत हो चुका है। 94 साल के बलय्या को बढ़ती उम्र के चलते होने वाली कई तकलीफ से गुजर रहे थे। बलय्या ने वर्ष 1958 में रिलीज हुई मूवी Ettuku Pai Ettu के माध्यम से सिनेमा जगत में कदम रखा था। उन्होंने अपने करियर में कई बहुत ही महत्वपूर्ण रोल प्ले किए थे जिन्हें बहुत पसंद भी किया जा चुका है। ब्रह्मा से लेकर महादेव तक और अर्जुन से लेकर श्रीकृष्ण तक उन्होंने तमाम किरदारों को बहुत खूबसूरती के साथ अदा किया।

कई मूवीज में किए देवताओं के रोल: बलय्या ने अपनी दूसरी ही मूवी Parvathi Kalyanam में शिव का किरदार अदा किया था। जिसके उपरांत वर्ष 1961 में आई मूवी Krishna Prema में शिव का किरदार अदा किया था। 1964 में आई फिल्म Babruvahana में उन्होंने बलराम का किरदार निभाया था और इसी तरह से उन्होंने अपनी फिल्मों में कई धार्मिक किरदारों को निभाकर वाहवाही भी अपने नाम कर ली थी।

इंजीनियरिंग पढ़कर एक्टर बन गए बलय्या: अभिनय के मामले में बलय्या का कोई सानी नहीं था लेकिन Chavupadu में जन्मे बलय्या हमेशा से अभिनेता नहीं बनना चाह रहे थे। उन्होंने चेन्नई से अपनी इंजीनियरिंग पूरी की और फिर उनका मन एक्टिंग की और बढ़ रहे है। उन्होंने थिएटर करना शुरू कर दिया और फिर वर्ष 1958 में बलय्या ने तेलुगू मूवी Telugu Ettuku Pai Ettu के माध्यम से अपने करियर की शुरुआत की जिसका निर्देशन टापी चाणक्य ने किया था।

आखिर क्यों बॉलीवुड मूवीज में काम नहीं करना चाहते है महेश बाबू, एक्टर ने बताई चौकाने वाली वजह

Beast के निर्देशक ने पूजा हेगड़े को लेकर कही चौका देने वाली बात

पत्नी संग अल्लू अर्जुन ने मनाया बर्थडे, वायरल हो रही एक्टर की तस्वीरें

Related News