अपने बचाव में उतरे महेश बाबू, कही ऐसी बात

दक्षिण भारत के फिल्म स्टार महेश बाबू ने शनिवार को बताया कि उनके ऊपर ऐसा कोई विवाद रहित कर बकाया नहीं है। बाबू ने कहा, वह कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं, जो सभी राजकोषीय कानूनों का पालन कर रहा है। तेलगु फिल्म अभिनेता महेश बाबू का यह बयान उनके दो बैंक खाते वस्तु एवं सेवा कर  विभाग की तरफ से अटैच कर दिए जाने की कार्रवाई के बाद आया है।

मशहूर फिल्म अभिनेता महेश बाबू पर हुई कार्रवाई, करोड़पति से बने रोडपति!

अदालत में लंबित है एक विवाद 

जानकारी के मुताबिक़ अभिनेता महेश बाबू की कानूनी टीम का कि माने तो इस मामले में एक विवाद अदालत के सामने लंबित है। टीम ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा था कि हैदराबाद के जीएसटी कमिश्नर ने 18.5 लाख रुपये के विवादित बकाया कर के लिए बैंक खातों को अटैच किया है। 

मशहूर फिल्म अभिनेता महेश बाबू पर हुई कार्रवाई, करोड़पति से बने रोडपति!

ब्रांड एंबेसडर सेवा से जुड़ा है कर 

प्राप्त जानकारी अनुसार यह कर वित्त वर्ष 2007-08 में ब्रांड एंबेसडर सेवाएं देने के बदले बकाया होने का दावा किया गया है, जो ब्याज व पेनल्टी मिलाकर 73.5 लाख रुपये तक पहुंच जाने की बात कही गई है। लेकिन यह कर योग्य सेवाएं नहीं थीं। ब्रांड एंबेसडर सेवाओं को जुलाई 2010 में कर के दायरे में लाया गया था। 

अब अपने 'ससुर' की बेटी को लॉन्च करने वाले हैं सलमान खान

रणबीर ने आलिया के लिए किया ये काम, चल गया पता कितना करते हैं एक दूसरे से प्यार

'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में इन सितारों ने निभाए हैं मुख्य किरदार

Related News