आज भारतीय जेम्स बांड कहे जाने वाले दिग्गज कन्नड़ अभिनेता राजकुमार का 88वां जन्मदिन है. इस मौके पर आज दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने भी राजकुमार को अपने डूडल पर जगह देकर उनके जन्मदिन के मौके पर उन्हें याद किया है. बता दे की राजकुमार का जन्म 24 अप्रैल 1929 को कर्नाटक में हुआ था. वह अभिनेता के साथ-साथ गायक भी थे. उन्होंने 200 फिल्मों में काम करने के साथ ही 400 से ज्यादा गाने गाये है. राजकुमार का असली नाम सिंगानाल्लुरु पुत्तस्वमय्या मुथुराज था. राजकुमार की पहली फिल्म 1955 में आयी 'बेडरा कनप्पा' थी. उन्हें पहले भारतीय जेम्स बांड के तौर पर हमेशा याद रखा जायेगा. उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्मभूषण से भी नवाजा जा चुका है. इसके अलावा तीन नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुके है. राजकुमार को आखिरी बार साल 2000 में आई शब्दवेधी में देखा गया था. 12 अप्रैल 2006 को राजकुमार की बेंगलुरु में 77 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से मृत्यु हो गयी थी. जब सचिन के डर से ड्रेसिंग रूम में नहीं गए सहवाग 'हैप्पी बर्थडे टू इंडिया', फ्रॉम इंडिया Happy Birthday : 44 के हुए क्रिकेट के भगवान, देखिए रेयर फोटोज