बॉलीवुड के अभिनेता और थिएटर आर्टिस्ट टॉम अल्टर मुंबई के एक हॉस्पिटल में स्किन कैंसर की चौथी और आखरी स्टेज से जूझ रहे है. टॉम के बेटे जेमी ने बताया कि इस वक़्त टॉम हड्डियों के कैंसर से नहीं बल्कि त्वचा के कैंसर से पीड़ित हैं. दरअसल अब तक यह कहा जा रहा था कि टॉम हड्डियों के कैंसर से पीड़ित है और पिछले साल इस स्थिति के कारण टॉम को अपना अंगूठा तक कटवाना पड़ा था. जेमी ने बताया कि, 'इस वक़्त टॉम चौथे स्टेज के कैंसर से जूझ रहे हैं.' खबरों की माने तो पिछले सप्ताह ही टॉम को मुंबई के सैफी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जेमी ने अपने पिता के बारे में यह भी बताया कि, 'वह इस रोग से जूझ रहे हैं और इससे बाहर निकलने का मनोबल दिखा रहे हैं. उनका शरीर बिल्कुल ठीक तरह से काम कर रहा है. डॉक्टर्स इससे बहुत खुश हैं. अब डॉक्टर्स ट्रीटमेंट को आगे बढ़ा रहे हैं.' जेमी के मुताबिक उनका परिवार इस मामले में प्राइवेसी चाहता है. आपको बता दे कि टॉम ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1976 में फिल्म 'चरस' से की थी. अधिकतर फिल्मो में टॉम ने अंग्रेजों का ही किरदार निभाया है. टॉम अपनी आखरी फिल्म मई साल 2017 में सरगोशियां में नजर आये थे. बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर प्रेग्नेंसी में भी किया सुनिधि चौहान ने धमाकेदार लाइव कॉन्सर्ट महिमा चौधरी' बर्थडे स्पेशल: एक ऐसी अदाकारा जो शादी से पहले ही हो गई थीं प्रेग्नेंट! अब जल्द ही बनेगा फिल्म 'OMG' का सीक्वल