सड़क दुर्घटना में मॉडल व एंकर सोनिका सिंह चौहान की मौत के मामले में पुलिस ने अभिनेता विक्रम चटर्जी के खिलाफ धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. आपको बता दे की मंगलवार को अलीपुर अदालत ने पुलिस ने याचिका दायर की थी. जिसपर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने विक्रम चटर्जी पर धारा 304 के तहत कारवाही करने को कहा है. पुलिस के अनुसार इस मामले में गवाहों के बयान के अनुसार घटना वाले दिन विक्रम ने शराब पी राखी थी और वे नशे में इस कदर धुत ते की उनसे गाडी तक संभल रही थी. इसके बावजूद विक्रम ने सोनिका को गाडी में बैठाया. यहाँ तक की गाड़ी की स्पीड भी 100 से ऊपर थी. जिसके कारण लेक मॉल के पास गाड़ी डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. वही गाडी में गंभीर रूप से सोनिका को निकालने के दौरान भी विक्रम का नशा नहीं उतरा था. जबकि पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में विक्रम ने कहा था की उन्होंने शराब नहीं पी थी. लेकिन बाद में उन्होंने शराब पीने की बात को स्वीकार कर लिया था. आप कोर्ट की इजाजत के बाद पुलिस ने जब विक्रम के खिलाफ गिर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है तो विक्रम की गिरफ़्तारी तय मानी जा रही है. TV की बूढी 'अम्माजी' अब काफी निखर चुकी है, देखिये ग्लैमरस LOOK जल्द ही TV पर आने वाली है 'बाहुबली' तस्वीरों में देखिये Hot टीवी एक्ट्रेस का Bold अंदाज़ टीवी कपल ने रियल कपल बन की सगाई, देखें तस्वीरें