दुनिया का पहला 'बैटमैन' भी हुआ अलविदा...

एक बार फिर से हमे हॉलीवुड इंडस्ट्री से दुःख भरी खबर यह मिल रही है कि, दुनिया का पहला 'बैटमैन' नहीं रहा. जी हाँ, बता दे कि, बैटमैन के सबसे पहले अमेरिकी कलाकार एडम वेस्ट का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है. अमेरिकी कलाकार एडम वेस्ट जो के साठ के दशक में बैटमैन सीरीज के चलते काफी मशहूर भी हुए.

उनके निधन से हॉलीवुड इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ गई. बता दे कि, 1960 के दशक में अमेरिकी कलाकार एडम वेस्ट ने बैटमैन की हिट टीवी सीरीज़ में सुपरहीरो ब्रूस वेन लीड का रोल निभाया था. उनके प्रवक्ता ने बताया कि वेस्ट ल्यूकेमिया से 'एक छोटी लेकिन बहादुर लड़ाई' के बाद लॉस एंजेलिस में उनका निधन हो गया.

ल्यूकेमिया एक ख़ास तरह का कैंसर होता है जिसमें ख़ून में सफ़ेद कोशिकाओं की संख्या बहुत ज़्यादा बढ़ जाती है. हालांकि बैटमैन के किरदार के बाद वेस्ट को बड़े रोल हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ा था.  

'वंडर वुमन' की आंधी के आगे 'बाहुबली-2' भी हुई फ़ैल

गीता कपूर के बेटे की तरह हॉलीवुड की यह मोहतरमा भी निकली नास्तिक...

 

 

Related News