नई दिल्ली: अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg Research) की नकारात्मक रिपोर्ट सामने आने के बाद अडानी के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में गिरावट आने के बाद, एक बार फिर निवेशकों का भरोसा अडानी के शेयरों पर वापस लौटा है। हिंडनबर्ग की नेगेटिव रिपोर्ट के बाद आज पहली बार अडानी के शेयर 20 फीसदी की तेजी के साथ ऊपर चढ़े है। रिपोर्ट के अनुसार, अडानी की 2 कंपनियों के शेयर ने अपर सर्किट को छू लिया है। आज यानी मंगलवार (7 फ़रवरी) को अडानी के शेयरों में धमाकेदार तेजी देखने को मिली। अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अडानी विल्मर (Adani Wilmar), अडानी ग्रीन (Adani Green), अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) , एसीसी सीमेंट (Acc Cement), अंबुजा सीमेंट के शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। अडानी ग्रुप के शेयरों में आज जोरदार उछाल आया है। शुरूआती कारोबार में ही अडानी एंटरप्राइेज के शेयर 20 फीसदी तक चढ़ गए थे। खबर लिखे जाने तक अडानी एंटरप्राइेज का शेयर 235 .20 अंक की बढ़त के साथ 1807.50 रुपये पर पहुंच गया। वहीं अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिकस जोन लिमिटेड के शेयर आज 9.63 फीसदी की मजबूती के साथ 582.25 रुपये पर पहुंच गए। रिपोर्ट के अनुसार, ताजा जानकारी मिलने तक अडानी पावर के शेयर 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 183.40 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 0.67 फीसद की बढ़त के साथ 1264.90 पर कारोबार कर रहे थे। अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 921.65 (+3.84%) पर पहुंच गए है। अडानी विल्मर के शेयर 3.16 फीसद की मजबूती के साथ 391.95 पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, अडानी के स्वामित्व वाले NDTV के शेयर 4.98 फीसदी की तेजी के साथ 225.35 पर पहुंच गए। अडानी विल्मर के शेयरों में आज 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा था और अंबुजा सीमेंट के शेयर भी 392.40 (+3.41%) पर पहुंच गए हैं। एक रिपोर्ट से अडानी की लुटिया डुबाने वाला 'हिंडनबर्ग' खुद कैसे कमाता है अरबों डॉलर ? Adani Returns! गौतम अडानी ने महज 105 मिनट में कमा डाले 45 हजार करोड़, फिर बढ़ा मार्किट कैप इस कंपनी ने अचानक ले ली कर्मचारियों की 'परीक्षा', फेल होने से 600 की गई नौकरी