नोटबंदी के बाद , बड़े नोट के चलन में काफी कमी आयी है, देश के विकास के लिए इ-पेमेंट को काफी अहमियत दी गयी है, इसी कड़ी में सरकार ने 30 मार्च तक "आधार पे" एप्प लांच करने की बात कही है, डिजिटल पेमेंट के युग में IDBI बैंक ने पहले पहला एप्प लांच कर दिया है, digital पेमेंट प्लेटफार्म से अब लोग कैशलेस ट्रांजक्शन कर पायंगे. Adhaar Pay App से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बाते जो ध्यान में रखे. इस एप्प से भुगतान करने पर आपको मर्चेंट्स को इसके लिए MDR नहीं देना होगा, एमडीआर या मर्चेंट्स डिस्काउंट रेट बैंको के द्वारा लिया जाने वाले चार्ज होता है. ट्रांजक्शन करने के लिए कोई पासवर्ड नहीं होगा, इसके लिए बिओमेट्रिकस्कैन इस्तेमाल होगा, ट्रांजक्शन करने के लिए फिंगर प्रिंट्स और बिओमेट्रिक्स डाटा का उपयोग किया जायेगा. यूजर को पासवर्ड्स की जरुरत नहीं होती, एक आधार कार्ड के नंबर से पेमेंट हो जाये गया, बशर्त है की यूज़र्स का आधार कार्ड बैंको में अपडेट हो. यह एप्प गूगल एप्प स्टोर से डाउनलोड कर सकते है, तथा गूगल एप्प पर यह उपलब्ध है. डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के लिए टेलीफ़ोन लाइन की जरुरत होती है, वही साथ साथ इस एप्प के उपयोग के लिए इन्टरनेट कनेक्शन जरुरी है. यह एप्प फंड ट्रांसफर के लिए नहीं है, केवल पेमेंट आप कर सकते है, 10 हजार रूपये तक के लिए. आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े. गूगल का सर्वे, सबकी पसंद में आयी ये Top Apps विकीलीक्स ने किया खुलासा पढ़े जा रहे है आपके Whatsapp मैसेज, सीआईए ने किया इनकार 100 से भी ज्यादा, एप्प प्रभवित विंडोज मालवेयर के द्वरा- गूगल प्ले स्टोर महिला दिवस पर चर्चाओ में रही, ये सारी एप्प कटप्पा ने खुद ही खोल दिया हिंदुस्तान के सबसे बड़े सवाल का राज.. की उन्होंने बाहुबली को क्यों मारा