फिल्मों के बदले अदिति को मिलते थे यह गंदे ऑफर, रातभर रोतीं थीं बैठकर

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी का आज जन्मदिन है. वह हैदराबाद के शाही परिवार से हैं और आज यानी 28 अक्टूबर 1986 को जन्मी अदिति का आज 33वां जन्मदिन है. अदिति ने साल 2006 में मलयालम फिल्म 'प्रजापति' से अपने करियर की शुरुआत की थी और उसके बाद साल 2009 में उन्होंने 'दिल्ली 6' से बॉलीवुड में कदम रखा, लेकिन इस फिल्म में उन्हें ज्यादा पसंद नहीं किया गया. वहीं बीते साल अदिति ने कास्टिंग काउच पर हैरान कर देने वाला खुलासा किया जिसे सुनने के बाद सभी हैरान रह गए. बीते साल अदिति ने कहा, ''स्ट्रगल के दौरान उन्हें कई बार कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा.''

बीते साल एक इंटरव्यू में अदिति ने बताया था, ''मैं जब मुंबई आई थी तो मुझे 4 महीने में ही काम मिल गया था. लेकिन इसके बाद मुझे कास्टिंग काउच का भी सामना करना पड़ा. कास्टिंग काउच के चलते मुझे कई फिल्मों को मना करना पड़ा था. मुझे 8 महीने तक काम नहीं मिला था. लेकिन, मैं इन सब चीजों से टूटी नहीं बल्कि और मजबूत होकर उभरी हूं. मैं कई दिनों तक रोती रही. मुझे इस बात की हैरानी थी कि कोई मेरे साथ इस तरह का व्यवहार कैसे हो सकता है.'' आपको बता दें कि अदिति के लिए साल 2013 काफी मुश्किलों भरा रहा था क्योंकि उस समय उन्होंने बताया था, ''इसी साल मैंने अपने पिता को खो दिया था. फिर 2014 में चीजें पटरी पर आने लगी थीं. मैं कास्टिंग काउच के अलावा इस बात से भी अपसेट थी कि लड़कियों से लोग किस तरह से पेश आते हैं.''

आपको बता दें कि अदिति ने साल 2009 में एक्टर सत्यदीप मिश्रा से शादी की थी और उस समय अदिति की उम्र सिर्फ 21 साल थी. वहीं साल 2012 में उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में कुछ बोलने से मना कर दिया था और साल 2013 में उन्होंने कहा था कि उन दोनों का तलाक हो चुका है. अब अदिति सिंगल रहती हैं और फिल्मों में हिट हो चुकीं हैं.

बिग बॉस 13 में इन स्टार की हो सकती है वाइल्ड कार्ड एंट्री

बॉक्स ऑफिस : हाउसफुल 4 ने दूसरे दिन की धमाकेदार कमाई, कमाए इतने करोड़

120 एसिड अटैक पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए शाहरुख खान, शेयर किया पोस्ट

Related News