गांव में मिले मांस के टुकड़े तनाव का माहौल

ग्रेटर नोएडा: खबर है की उत्तप्रदेश के बिसाड़ा के पास ही स्थित गांव में मांस के टुकड़े पाए जाने के बाद वहां पर तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया. व जब यह बात धीरे धीरे आसपास के इलाकों में फैली तो तनाव और बड़ गया. बिसाड़ा से 5 किमी की पर स्थित चितहेरा गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है क्योंकि कल शाम वहां मांस के टुकड़े मिलने के बाद से तनाव की स्थिति बनी हुई है. व इस मामले में अनुराग सिंह जो की दादरी के डीएसपी है उन्होंने दोहराया की वहां पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा सांप्रदायिक गड़बड़ी फैलाने के लिए गांव में मांस के टुकड़े रख दिए.

व इस पर पुलिस ने गांव में सुरक्षा बढ़ा कर मामले की जाँच गंभीरता से कर रही है.  इसी बीच दादरी में अख़लाक़ की हत्या के बाद उनके बड़े भाई जमील अहमद ने कहा की मेरे भाई की मौत के मामले में किसी निर्दोष व्यक्ति को दंडित न हो. अहमद ने कहा, ‘‘मैं न्याय चाहता हूं लेकिन निर्दोष लोगों की बलि न चढ़ाई जाए.   

Related News