आधा दिमाग बाहर निकाल लो फिर भी काम चल जाएगा, पढ़े ऐसे तथ्य ...

दिमाग से काम नहीं लेता, यार दिमाग काम नहीं कर रहा है, मेरा दिमाग खराब हो गया है, तेरे में दिमाग है या नहीं... हम दिन भर में ऐसी कितनी ही बातें करते है, जिसमें दिमाग का जिक्र होता है. जिस तरह हम दिमाग का जिक्र हमारी बातों में कर दिमाग को अहमियत देते है ठीक उसी तरह शरीर के अंदर भी हमारे दिमाग की उतनी अहमियत है. दिमाग के बारे में ऐसे तथ्य जो शायद आप जानते नहीं है, आइए आपको बताते है. 

1.क्या आप जानते है, हमारे दिमाग को अगर 5-10 मिनट तक ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हो जाए तो दिमाग काम करना बंद कर देता है और अगर दिमाग ने काम करना बंद कर दिया, इसका मतलब हम मर जाएंगे.

2.क्या आप जानते है हमारे दिमाग का आधा हिस्सा अगर निकाल भी दिया जाए तो भी हम ज़िंदा रह सकते है और दिमाग अच्छे से काम कर सकता है.

3.जो बच्चें पांच साल से पहले तक दो भाषाएं बोलना जानते है उनके दिमाग की सरंचना बदल जाती है.

4.क्या आप जानते है हमारे दिमाग में एक दिन में 70000 हजार ख्याल आते है जिसमें 70% ख्याल नागतिवे होते है. 

5.क्या आप जानते है कि जब भी हम कुछ नया सीखते है तो हमारे दिमाग के अंदर नै झिल्लियां विकसित होती है, ये झिल्लियां IQ का सही पैमाना होती है.

ये है चार साल का 'Youngest Author' लिख दी पूरी किताब

इस देश में इस्तेमाल किए जाते हैं सबसे ज्यादा कंडोम

जब इस आदमी के हाथ हुए कानों से भी लम्बे

Related News