बिहार के युवाओ के लिए एक ख़ास खबर है. बिहार में आठ साल बाद दरोगा (सब इंस्पेक्टर) के 1734 पदों के लिए बहाली होगी. इस के सम्बन्ध में जल्द बिहार पुलिस द्वारा विज्ञापन भी जरी कर्व दिता जायेगा. पुलिस मुख्यालय द्वारा बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग को 1717 पदों के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. एक दैनिक समाचार पत्र की खबर के मुताबिक़ गुरूवार को एडीजी (मुख्यालय) ए.के. सिंघल ने बताया कि स्पोर्ट्स कोटे से 17 पदों को भरा जायेगा. फिलहाल बिहार पुलिस को 5000 दरोगा की आवश्यकता है. बिहार पुलिस में जवान- अफसरों के कुल स्वीकृत पर 1 लाख 9 हजार 46 की जगह 79 हजार पुलिसकर्मी ही उपलब्ध है. आईपीएस से लेकर सिपाही स्तर तक 29 हजार 194 पद खाली है. खासकर सिपाही-हवलदार के सर्वाधिक 16 हजार रिक्तियां है. दारोगा के करीब 44 फीसदी पद खाली है आपको जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले 2004 में दारोगा के 1510 पदों पर बहाली का विज्ञापन निकला था. हालांकि प्रक्रिया पूरी होने में 5 साल लग गए थे. कुल 2153 दारोगा की बहाली की गई थी. इस बार बहाली नए पैटर्न पर होगी. पीटी और मेन्स में वस्तुनिष्ठ सवाल पूछे जाएगे. यह भी पढ़े- CRIDE ने निकाली 29 पदों पर भर्ती उत्तर-मध्य रेलवे ने 12वी पास वालो के लिए 29 पदों पर निकाली भर्ती आविन दुग्ध उत्पादक लिमिटेड में 25 पदों निकली भर्ती जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.